×

Moradabad News: दबंगों ने कहा- 'नमाज नहीं पढ़ेगा तो तुझे नंगा करके मारेंगे', पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की लगाई गुहार

Moradabad News: पीड़ित ने बताया कि आज सोमवार को जब मैं काम पर जा रहा था तो इन दोनों ने मुझे गांव के बाहर रास्ते में रोककर मारपीट की जैसे तैसे में उनसे जान बचाकर गांव भाग आया।

Sudhir Goyal
Published on: 13 Jan 2025 10:38 PM IST
Dabangons said, If you dont pray, you will kill me naked, victim asked for security from police
X

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज पढ़ने को लेकर धमकाया, पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की लगाई गुहार-(Photo- Social Media)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के गांव सिरसा इनायतपुर उर्फ दौड़ बाग निवासी शाहरुख पुत्र नन्हे ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपनी और परिवार की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। इतना ही नहीं पीड़ित ने दबंगों द्वारा किए गए हमले की सीसीटीवी भी थाना पुलिस को दी है।

दबंग किस्म के लोगों ने की मारपीट

मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के सिरसा इनायतपुर उर्फ दौड़ बाग गांव निवासी शाहरुख ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि गांव के ही निवासी शाहनवाज पुत्र शहजाद व फारुख पुत्र फिदा हुसैन दबंग किस्म के लोग हैं। आए दिन गांव में किसी न किसी को परेशान करते रहते हैं।

पीड़ित ने बताया कि आज सोमवार को जब मैं काम पर जा रहा था तो इन दोनों ने मुझे गांव के बाहर रास्ते में रोककर मारपीट की जैसे तैसे में उनसे जान बचाकर गांव भाग आया। लेकिन फिर इन दोनों ने अपने सात से आठ साथियों के साथ मेरे घर हाथों में हथियार लेकर पीछा किया और मेरे साथ मारपीट की बमुश्किल गांव वालों ने मुझे बचाया। ये लोग गांव के दबंग हैं इनके सामने गांव का कोई भी व्यक्ति बोलने की हिम्मत नहीं करता है।


पीड़ित ने बताया कि इन दबंगों को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है। पिछली सरकार में ये अच्छी पैठ रखते थे इसीलिए कुछ अफसरों से इनके अच्छे तालमेल हैं जिसके बल पर ये गांव में दबंगई करते हैं। आज भी इन्होंने मेरे साथ मारपीट की है। मेरी मांग है कि इनसे मेरी जान माल की रक्षा की जाए।

पीड़ित ने आगे लिखा कि इससे पहले भी लगभग दो माह पूर्व इन्हीं लोगों ने मुझे रस्ते में रोककर कहा था, सुना है तू नमाज नहीं पढ़ रहा है तो मैनें कहा कि मैं नमाज ही पढ़कर आ रहा हूं। तब भी इन्होंने मुझे बुरी तरह से धमकाया था कि काफिर अगर नमाज नहीं पढ़ेगा तो तुझे नंगा करके मारेंगे। तब तो गांव वालों ने बचा लिया था।

पुलिस ने बताया

श्रीमानजी आज फिर इन दबंगों ने मेरे साथ मारपीट कर मारने की नियत से हमला किया है। जो गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है । कटघर थाना पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर लेने के बाद गांव में जांच के लिए टीम भेज दी है और बताया कि जांच के बाद जो दोषी पाया जायेगा उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story