TRENDING TAGS :
Moradabad News: फिरौती की मांग करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, डॉक्टर से मांगी थी 20 लाख की रकम
Moradabad News: बीती 14 जनवरी को उन्हें एक कॉल आई थी, जिसमें कॉल करने वालों ने उनसे कहा अगर जिंदा रहना चाहते तो बिना किसी से कुछ कहे 25 लाख रुपए उनके बताए हुए स्थान पर पहुंचा दो।
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के दिल्ली रोड़ स्थित खैरुल निशा मंजिल निवासी मुजाहिर हुसैन के बेटे डॉ0 अतीकुर्रहमान ने आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बीती 14 जनवरी को उन्हें एक कॉल आई थी। जिसमें कॉल करने वालों ने उनसे कहा अगर जिंदा रहना चाहते तो बिना किसी से कुछ कहे 25 लाख रुपए उनके बताए हुए स्थान पर पहुंचा दो। अगर 25 लाख नहीं है तो 20 लाख रुपए तुम्हारी जान की कीमत है जिसका पुलिस लाइन सभागार मे खुलासा करते हुए एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने किया।
20 से 25 लाख रुपयों की मांगी थी फिरौती
एसपी ने कहा कि कॉल करने वाले बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए 20 से 25 लाख रुपयों की रंगदारी मांगी थी। डॉ0 अतीकुर्रहमान की प्रार्थना पत्र को गम्भीरता से लेते हुए पाकबड़ा पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए थे जिस पर पाकबड़ा पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशो के खिलाफ फिरौती मांगे जाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। डॉक्टर से 20 से 25 लाख रुपयों की फिरौती मांगे जाने और उन्हें जान से मारने की आई धमकी भरी कॉल से परिवार में कोहराम मचा हुआ था।
आरोपी गिरफ्तार
घर में दहशत का माहौल बन गया था। वहीं इस फिरौती की कॉल के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया था। आला अधिकारियों ने कॉल करने वाले इन बदमाशों की तलाश में तीन टीमों का गठन किया था जिसमें इंस्पेक्टर पाकबड़ा राजीव कुमार शर्मा, एसओजी के साथ जिले की सर्विलांस की टीम को भी लगा दिया था। जिसके बाद पाकबड़ा पुलिस नें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए बदमाश जुनैद, जिशान पाकबड़ा निवासी है और शारूख असमौली निवासी है जिनके कब्जे से दो तमंचे, एक आईफोन, दो स्मार्टफोन भी बरामद किए गए हैं।