TRENDING TAGS :
Moradabad News:ब्रेक फेल होने से पलटा गन्ने से भरा ट्रक, बमुश्किल ड्राइवर को निकाला गया बाहर, घंटों रहा हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के थाना मूंढापांडे क्षेत्र में लखनऊ और दिल्ली हाईवे पर जीरो पॉइंट के पास उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब एक गन्ने से भरा ट्रक ब्रेक फेल होने के कारण पलट गया
Truck loaded with sugarcane overturned due to brake failure (Photo: Social Media)
Moradabad News: उउत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के थाना मूंढापांडे क्षेत्र में लखनऊ और दिल्ली हाईवे पर जीरो पॉइंट के पास एक गन्ने से भरा ट्रक ब्रेक फेल होने के कारण पलट गया, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया। घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया और सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई। ट्रक पलटने के कारण ट्रक चालक ट्रक के अंदर फंसा गया, जिसे पुलिस और राहगीरों ने मिलकर बमुश्किल बाहर निकाला। ड्राइवर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।
राहगीरों ने बताया कि यह गन्ने से भरा ट्रक रामपुर से त्रिवेणी मील जा रहा था। ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक हाईवे पर पलट गया और रास्ते में लंबा जाम लग गया। हाइवे पर ट्रक पलटने से जाम की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। पुलिस को जाम हटाने में कई घंटे लगे, और इस दौरान हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस ने ट्रक को हटाकर यातायात को बहाल किया, जिससे लगभग दो से तीन घंटे बाद लखनऊ मार्ग पर सामान्य आवागमन शुरू हो पाया।
ब्रेक फेल होने की वजह
राहगीरों के मुताबिक, घने कोहरे के बीच जैसे ही ट्रक लखनऊ हाईवे पर आया, सामने से तेज रफ्तार में एक कार आती दिखी। ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाया, लेकिन अचानक दबाव पड़ने से ब्रेक फेल हो गए, और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि इस दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन ड्राइवर की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने जाम को हटवाने और यातायात को सामान्य करने में कड़ी मशक्कत की। यह घटना लगभग तीन बजे के आसपास की बताई जा रही है।