×

Moradabad News: खुले आसमान तले चाय पीने बैठा था परिवार, मौत ने दो बच्चों को बनाया निशाना

Moradabad News: बारिश के चलते एक मकान की कच्ची दीवार गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, बच्चों की मौत होने से परिवार में हड़कंप मच गया

Sudhir Goyal
Published on: 13 Sept 2024 4:13 PM IST
Moradabad News ( Pic- Newstrack)
X

Moradabad News ( Pic- Newstrack)

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गांव सरकड़ा खास मे दो दिनों से हो रही बारिश के चलते एक मकान की कच्ची दीवार गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, बच्चों की मौत होने से परिवार में हड़कंप मच गया।यूपी के जनपद मुरादाबाद के ब्लाक मूढ़ापांडे की ग्राम पंचायत सरकड़ा खास में दिल को दहला देने वाला हादसा सामने आया है। सुबह 7 बजे बुद्धा शाह की पत्नी अपने पांच मासूम बच्चों के साथ बाहर बारिश में खुले आसमान के नीचे चाय बना रही थी कि अचानक भरभराकर उसके मकान की कच्ची दीवार गिर गई जिसमें उसके पांचों बच्चे सहित वह भी चपेट में आ गई।

मलबे में दबे परिवार की चीख पुकार की आवाज़ सुनकर गांव वाले वहां पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद बच्चों को मलबे से बाहर निकाला। मगर बुद्धा शाह की चार वर्षीय बेटी, हिफज़ा नूर व उनके 7 वर्षीय धेवता मोहम्मद फ़ैज़ की मौके पर ही मौत हो गई और मां के साथ उसके तीन बच्चों की गांव वालों ने जान बचा ली।आप को यह भी बता दें कि अभी पांच वर्ष पुर्व ही बुद्धा के 8 वर्षीय बेटे की सांप के काटने से मौत हो गई थी। बुद्धा व उसकी पत्नी का कहना है कि तीस वर्ष से वह अपने घर मे पन्नी डाल कर अपना गुज़र बसर कर रहे हैं

और वह इन तीस वर्षों में ग्राम प्रधानों व आला अधिकारियों के यहां आवास के लिए हज़ारों चक्कर काट चुके हैं, मगर कभी भी किसी ने उन्हें आवास नहीं दिलाया। हादसे की खबर पाकर यूपी डायल 112 व चौकी करनपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मगर बेटे के पिता ने पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story