TRENDING TAGS :
Moradabad News: जनसेवा केंद्र में लूट करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैरों में लगी गोली, तीसरा साथी फरार
Moradabad News: 4 मार्च को मुरादाबाद के थाना डिलारी क्षेत्र के सौदासपुर गांव में स्थित जनसेवा केंद्र में दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
जनसेवा केंद्र में लूट करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार (photo: social media )
Moradabad News: मुरादाबाद के थाना डिलारी क्षेत्र के सौदासपुर गांव में जनसेवा केंद्र में हुई लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई गोलीबारी में दोनों लुटेरों के पैरों में गोली लगी, जबकि उनका तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
कैसे पकड़े गए बदमाश?
एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सौदासपुर जनसेवा केंद्र में लूट करने वाले बदमाश धकिया पुल के रास्ते अपने ठिकाने पर लौट रहे हैं। इस सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने पांच टीमों का गठन कर घेराबंदी की। रात करीब 11 बजे जब बदमाश पुल के पास पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि तीसरा आरोपी भाग निकला।
क्या मिला बदमाशों के पास?
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान नईम (निवासी दोलपुरी) और नसीम (निवासी भोजपुर) के रूप में हुई है। इनके पास से दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस, एक लैपटॉप और 33 हजार रुपये बरामद किए गए। फरार आरोपी का नाम अनीस है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक, तीनों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है।
क्या था पूरा मामला?
4 मार्च को मुरादाबाद के थाना डिलारी क्षेत्र के सौदासपुर गांव में स्थित जनसेवा केंद्र में दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। यह जनसेवा केंद्र कमलकांत नामक युवक चलाता था, जहां यूपी ग्रामीण बैंक का मिनी बैंक भी संचालित होता था।
घटना के दिन दोपहर 3 बजे बाइक सवार तीन बदमाश जनसेवा केंद्र पहुंचे। पहले उन्होंने कमलकांत को बातों में उलझाया और फिर तमंचे निकालकर लूटपाट शुरू कर दी। बदमाश एक लाख रुपये, एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। जब कमलकांत ने विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे तमंचे की बट से घायल कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही ASP ग्रामीण कुंवर आकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी जांच की। थाना डिलारी पुलिस ने घायल कमलकांत को अस्पताल पहुंचाया और लुटेरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया।
फिलहाल, पुलिस फरार आरोपी अनीस की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।