×

Moradabad News: दो स्कूली छात्राओं ने चप्पलों से की मनचले की जमकर पिटाई, Video वायरल

Moradabad News: पीड़ित छात्राओं ने बताया कि कई दिनों से मनचला उन्हें परेशान कर रहा था। मौका पाकर मजनूं ने एक छात्रा का हाथ पकड़ने की कोशिश की तो दोनों छात्राएं चिल्लाने लगीं और मनचले पर चप्पल फेंक दी।

Sudhir Goyal
Published on: 8 Dec 2024 11:02 AM IST (Updated on: 8 Dec 2024 11:11 AM IST)
X

ठाकुर द्वारा में दो स्कूली छात्राओं ने चप्पलों से की मनचले की जमकर पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (newstrack)

Moradabad News: ठाकुरद्वारा में मनचलों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब उन्हें सीएम योगी कि एंटी रोमियो टीम का भी कोई खौफ नहीं रह गया है। इसी के चलते सड़क पर घूमते रोमियो और मजनू आए दिन कहीं न कहीं मिल जाते हैं।

मुरादाबाद के ठाकुर द्वारा में भी ऐसा ही हुआ

शनिवार को एक मनचले ने सरेआम दो छात्राओं से छेड़छाड़ की। गुस्साई छात्राओं ने बीच सड़क पर मनचले की पिटाई कर दी। किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में छात्राएं मनचले की चप्पलों से पिटाई करती नजर आ रही हैं। मामला ठाकुरद्वारा थाने का है। दोनों छात्राएं सगी बहनें हैं और शहर के ठाकुरद्वारा के एक इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं। मनचले का अक्सर लड़कियों को आते-जाते परेशान करता था। फिलहाल छात्राओं ने मनचले की बुरी तरह पिटाई कर दी।

मनचले का खुद को छुड़ाना मुश्किल हो गया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। जब तक पुलिस पहुंची, किसी तरह मनचला खुद को छुड़ाकर भाग निकला। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। दोनों छात्राएं घर जा रही थीं। पीड़ित छात्राओं ने बताया कि कई दिनों से मनचला उन्हें परेशान कर रहा था। मौका पाकर मजनूं ने एक छात्रा का हाथ पकड़ने की कोशिश की तो दोनों छात्राएं चिल्लाने लगीं और मनचले पर चप्पल फेंक दी।

इस संबंध में थाना ठाकुरद्वारा में रात्रि ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक ने बताया कि यदि हमें कोई शिकायत मिलती है तो हम रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करेंगे, लेकिन अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story