Moradabad News: स्कूल से छुट्टी लेकर कश्मीर घूमने निकलीं दो छात्राएं, पुलिस ने आधी रात को ढूंढ निकाला

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध एस.एस. चिल्ड्रन स्कूल की दो छात्राएं मंगलवार को स्कूल प्रशासन से दादी के निधन का हवाला देकर छुट्टी लेकर निकली थीं।

Sudhir Goyal
Published on: 29 Jan 2025 5:45 PM IST
Moradabad News
X

Two students went to Kashmir trip Recovered from Ballabhgarh in Civil Lines police station (Photo: Social Media)

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध एस.एस. चिल्ड्रन स्कूल की दो छात्राएं मंगलवार को स्कूल प्रशासन से दादी के निधन का हवाला देकर छुट्टी लेकर निकली थीं। जब वे शाम तक घर नहीं पहुंचीं, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद दोनों छात्राओं को बल्लभगढ़ से बरामद कर लिया गया। 24 घंटे बाद पुलिस छात्राओं को मुरादाबाद लेकर पहुंची, जहां उनके बयान कोर्ट में दर्ज कराए गए।

क्या है पूरा मामला

मुरादाबाद-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एस.एस. चिल्ड्रन एकेडमी की दो छात्राएं रोजाना की तरह मंगलवार को भी स्कूल गई थीं। लेकिन छुट्टी के बाद जब वे घर नहीं पहुंचीं, तो परिजनों ने पहले स्कूल जाकर उनकी तलाश की। स्कूल प्रशासन ने बताया कि दोनों छात्राएं सुबह 10 बजे ही स्कूल से चली गई थीं। एक छात्रा ने अपनी दादी के निधन का कारण बताकर छुट्टी ली और दूसरी छात्रा को भी अपने साथ ले गई। परिजनों को यह पता चलते ही वे घबरा गए और तुरंत पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर छात्राओं की तलाश शुरू कर दी। परिजनों ने बताया कि एक छात्रा के पास मोबाइल फोन भी है, जिसके बाद पुलिस ने फोन की लोकेशन ट्रेस की। फोन की लोकेशन बल्लभगढ़ में मिलने के बाद वहां तुरंत कार्रवाई की गई।

क्या कहा पुलिस ने

थाना सिविल लाइन के SHO मनीष सक्सेना ने बताया कि छात्राएं घर से पैसे लेकर निकली थीं और बल्लभगढ़ के एक होटल में ठहरी हुई थीं। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आधी रात करीब 3 बजे होटल से दोनों छात्राओं को बरामद कर लिया। पूछताछ में छात्राओं ने बताया कि वे कश्मीर घूमने के लिए निकली थीं।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story