×

Moradabad News: जनरेटर किराए पर लेकर बेचने पहुंचे अज्ञात चोर, दुकानदार ने पकड़ा

Moradabad News: चोर ने छेत्र के गांव शरीफ नगर में माता शेरा वाली के जागरण में रोशनी के लिए जनरेटर किराये पर लिया और शरीफ नगर निवासी ई रिक्शा चालक उसके शरीफ नगर की बात कहते हुए ले गया।

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 22 Aug 2024 12:27 PM IST
Moradabad News
X

प्रतीकात्मक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Moradabad News: मुरादाबाद जिले के देहात थाना क्षेत्रों में पुलिस चोरी की घटनाएं रोकने में नाकाम साबित हो रही है। पुलिस के लाख प्रयास के बाद चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। एक माह मे 10 से 20 जगह चोरी हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा चोरियां परिषदीय विद्यालयो में हुई। इसमें से एक चोरी का भी खुलासा पुलिस नही कर पाई है। इससे परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों और नगर व क्षेत्र की जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार को दिन दहाड़े चोर मां शेरावाली के जागरण के लिए किराए पर जेनरेटर ले गया और इंजन की दुकान पर बेचते हुए दुकानदार ने चोर को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

बता दें कि 10 अगस्त की रात्रि अज्ञात चोर कोतवाली क्षेत्र के गांव तरफदलपत में स्थित कंपोजिट विद्यालय में छह कमरो के ताले टूटे हुए थे और रसोई के ताले तोड़कर उसमे रखा एक गैस सिलेंडर, और 6 कटटे चावल चोर को ले गए थे। इसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापिका ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कोतवाली पुलिस ने इस मामलें अभी तक चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। सोमवार देर रात अज्ञात चोरों ने उद्धार काशीपुर मार्ग पर पशु पति फैक्ट्री के सामने रखे खोखे के ताले तोड़कर अज्ञात चोर हजारों रूपये का सामान चोरी कर ले गए। खोखा स्वामी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कोतवाली क्षेत्र के गांव रामनगर खागूवाला निवासी संजीव कुमार पुत्र शेर सिंह गांव में शादी समारोह, जागरण आदि में रोशनी के लिए जनरेटर किराए पर देते है। बुधवार को एक अज्ञात चोर दुकान पर पहुंचा।

चोर ने छेत्र के गांव शरीफ नगर में माता शेरा वाली के जागरण में रोशनी के लिए जनरेटर किराये पर लिया और शरीफ नगर निवासी ई रिक्शा चालक उसके शरीफ नगर की बात कहते हुए ले गया। लेकिन ई रिक्शा चालक शरीफ नगर न ले जाकर ठाकुरद्वारा ले पहुंचा। जहां अज्ञात चोर ने पुरानी घास मंडी में स्थित ईंजन की दुकान पर जनरेटर को बेचने के लिए कहा तो दुकानदार ने चोर को पकड़ लिया और जनरेटर को कब्जे लेकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर जनरेटर मालिक और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस चोर को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंची। जहां पर पुलिस ने चोर के साथ चोरी के जनरेटर के मामले में पूछताछ शुरू कर दी है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story