×

Moradabad News: मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अभियंताओं पर गिरी वीसी की गाज, दिये जांच के आदेश

Moradabad News: मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) के वीसी शैलेश कुमार ने 3डी माफिया भूमाफिया, बिल्डर और प्राधिकरण अभियंताओं के गठजोड़ का बड़ा खुलासा किया है।

Sudhir Goyal
Published on: 12 Feb 2025 10:33 PM IST
Moradabad News
X

VC instruction to investigation on Moradabad Development Authority engineers hindi (Photo: Social Media)

Moradabad News: मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) के वीसी शैलेश कुमार ने 3डी माफिया भूमाफिया, बिल्डर और प्राधिकरण अभियंताओं के गठजोड़ का बड़ा खुलासा किया है। बुधवार को निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाकड़ी बाईपास, नया मुरादाबाद में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध निर्माण पकड़े। इस कार्रवाई में AE सागर गुप्ता और JE शिव प्रकाश शुक्ला पर गाज गिरी। वीसी ने दोनों अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और पूरे मामले की जांच प्राधिकरण के सचिव अंजू लता को सौंपी।

निरीक्षण में उजागर हुए अवैध निर्माण, अभियंताओं को चेतावनी

बुधवार को वीसी शैलेश कुमार प्राधिकरण के अभियंताओं के साथ लाकड़ी बाईपास क्षेत्र में निरीक्षण के लिए निकले। इस दौरान उन्होंने कई जगहों पर हो रहे अनधिकृत निर्माण कार्यों को पकड़ा। जब उन्होंने मौके पर निर्माण कार्य करवा रहे बिल्डरों से स्वीकृत नक्शे की जानकारी मांगी तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद वीसी ने तुरंत अभियंताओं को बुलाया और निर्माण कार्यों के नक्शे दिखाने को कहा। जब अभियंताओं के पास कोई दस्तावेज नहीं मिला तो वीसी ने अवैध निर्माणों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सील तोड़कर हो रहा था निर्माण, ध्वस्तीकरण के आदेश

वीसी शैलेश कुमार ने बताया कि चौहानों वाली मिल्क में प्राधिकरण द्वारा सील की गई इमारत को तोड़कर दोबारा निर्माण किया जा रहा था, जबकि इस इमारत को पहले ही ध्वस्त करने का आदेश जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से यह अवैध निर्माण जारी था, जिसकी जांच प्राधिकरण के सचिव को सौंपी गई है।

अवैध निर्माण किसी कीमत पर नहीं होने देंगे - वीसी शैलेश कुमार

वीसी ने कहा कि भूमाफिया, बिल्डर और प्राधिकरण अभियंताओं की मिलीभगत से हो रहे अवैध निर्माण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा, "जब तक मैं मुरादाबाद का वीसी हूं, तब तक अवैध निर्माण नहीं होने दूंगा। कोई भी कार्य बिना अनुमति के नहीं होगा।"

कई अवैध निर्माण चिन्हित, जल्द होगी कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण ने एक दर्जन से अधिक अवैध निर्माण चिन्हित किए हैं, जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वीसी ने स्पष्ट किया कि बिना स्वीकृत नक्शे के कोई भी निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी अभियंताओं को बख्शा नहीं जाएगा।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story