×

Moradabad News: मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में स्कूल वैन चालक की क्रूरता का वीडियो वायरल

Moradabad News: मुरादाबाद के मुंडा पांडे थाना क्षेत्र में एक स्कूली वैन चालक की मासूम नौनिहालों के साथ मार पीट की हैवानियत का वीडियो सामने आया है

Sudhir Goyal
Published on: 19 Dec 2024 9:54 PM IST
Moradabad News ( Pic- Newstrack)
X

Moradabad News ( Pic- Newstrack)

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना मुंडापांडे क्षेत्र में स्कूल वैन चालक की हैवानियत का वीडियो आया। जिसमें वैन चालक मासूम बच्चों को सुनसान जगह पर वैन रोक कर पीट रहा। मुरादाबाद के मुंडा पांडे थाना क्षेत्र में एक स्कूली वैन चालक की मासूम नौनिहालों के साथ मार पीट की हैवानियत का वीडियो सामने आया है जिसमें वैन चालक द्वारा स्कूली वैन से बच्चों को उतार कर डंडे से पीटा जा रहा है। जिसे देखकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया हो रही है।

तस्वीरों में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि वैन चालक हाथ में डंडा लिए एक बच्चे का गला दबाकर बच्चों के साथ किस तरह के बर्बरता से भरे व्यवहार को अंजाम दे रहा है।सबसे पहले तो मानकों के विपरीत वाहन में बच्चों को भर कर ले जाया जा रहा है। उस पर छोटे छोटे मासूमों पर किस तरह से अत्याचार किया जा रहा हे। वैन में सीट से ज्यादा बच्चों को भर लिया गया है। स्कूली मासूम बच्चों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।

कई बार समाज के बुद्धिजीवियों द्वारा शिक्षा विभाग एवं संभागीय परिवहन विभाग पर सवाल उठाए जा चुके हैं, परंतु उन सवालों का निस्तारण आज तक नहीं हो सका है।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्षेत्र में बना चर्चा का विषय वायरल वीडियो जनपद मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल का बताया जा रहा है।

राजेश कुमार खंड शिक्षा अधिकारी कहते हैंवायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए राजेश कुमार मूंढापांडे खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि वीडियो के आधार पर स्कूली वैन के चालक और स्कूल की वन के स्वामी एवम् स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं। इनके परिवार वालो की ओर से भी शिकायत मिलने पर उच्च अधिकारियों द्वारा पुलिस में भी रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story