×

Moradabad News: हल्द्वानी हिंसा मामले में हिंदू परिषद ने किया विरोध प्रदर्शन, कड़ी सजा की मांग

Moradabad News: जिलाधिकारी कार्यालय पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में पहुंचे और हल्द्वानी में उपद्रवियों द्वारा पुलिस प्रशासन और पत्रकारों पर किए गए हमले के विरोध में जम कर नारे बाजी की।

Sudhir Goyal
Published on: 10 Feb 2024 4:21 PM IST
Moradabad News
X

Moradabad News (Pic:Newstrack)

Moradabad News: मुरादाबाद में हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने शनिवार को जिला अधिकारी कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के क्षेत्रीय महामंत्री मनोज व्यास ने किया। मनोज व्यास ने बताया कि उत्तराखंड के हल्द्वानी में 8 फरवरी को पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध रूप से बनी हुई मस्जिद व मजार को हटाने के लिए पुलिस पहुंची थी। जिस पर मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा पुलिस प्रशासन पर पथराव किया गया। जो निंदनीय है। ऐसे लोगो को कड़ी सजा दी जाए।

प्रदर्शनकारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

मुरादाबाद में जिलाधिकारी कार्यालय पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और हल्द्वानी में उपद्रवियों द्वारा पुलिस प्रशासन और पत्रकारों पर किए गए हमले के विरोध में जम कर नारे बाजी की। प्रदर्शनकारियो ने कहा कि सरकारी गाड़ियों को फूंक दिया गया। जो की देश बर्दाश्त नहीं करेगा। पुलिस प्रशासन हमारी सुरक्षा के लिए अपने घर परिवार से अलग होकर हम सब की रक्षा करते हैं। अगर कोई पथराव करता है तो उसको बक्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के द्वारा किया गया कृत्य तो राजद्रोह के अंतर्गत आता है और ऐसे लोगों के साथ किसी भी प्रकार की संवेदनाएं या सहानुभूति नहीं दिखाई देनी चाहिए

ये लोग कार्यक्रम रहें मौजूद

राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग महामंत्री गौरव सैनी ने कहा कि जिन लोगों ने पुलिस कर्मियों पर पथराव किया है। वह देश में रहने योग्य नहीं है। वो देश द्रोही है। उनकी नागरिकता अविलंब खत्म कर देनी चाहिए और उन्हें देश से निकाल कर बाहर फेंक देना चाहिए। प्रदर्शन कारियो में मुख्य रूप से चरण सिंह प्रजापति, दीप खुराना, अमन सैनी, महेंद्र सैनी, रोहित, सौरभ, संदीप, कल्वेश, मनोज, रवि, नानू अग्रवाल, कांता प्रसाद, क्रिश आदि लोग मौजूद रहें।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story