×

Moradabad News: विश्व हिंदू परिषद का पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, सड़क किया जाम

Moradabad News: थाना छजलैट क्षेत्र में आए दिन गाय के अवशेष फेके जा रहे थे। इसके बाद थाना क्षेत्र में गोकशी की घटना का हवाला देकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाना के बाहर धरना प्रदर्शन किया।

Sudhir Goyal
Published on: 3 Feb 2024 7:00 PM IST
Moradabad News
X

Moradabad News (Pic:Newstrack)

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना छजलैट में गौ हत्या के आरोप में विहिप के गिफ्तार कार्यकर्ता मामले में विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। थाना छजलैट क्षेत्र में आए दिन गाय के अवशेष फेके जा रहे थे। इसके बाद थाना क्षेत्र में गोकशी की घटना का हवाला देकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाना के बाहर धरना प्रदर्शन किया। एसएसपी हेमराज मीणा ने इस मामले में टीम गठित की थी। टीम ने जब घटना का खुलासा किया। पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के तीन कार्यकर्ताओं को इसमें नामजद किया। जिसमें एक जिला प्रमुख सुमित उर्फ मोनू को पकड़ा। पुलिस ने कहा कि SHO को हटाने के लिए यह साजिश रची गई थी लेकिन पुलिस के इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से ये पकड़े गए। इसके दो साथी अभी भी फरार है।

थाना प्रभारी को फंसाने के लिए रची थी साजिश

एसएसपी ने दोनों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया है। सुमित उर्फ मोनू वैष्णवी मुरादाबाद जिले के थाना छजलैट प्रभारी पर मनचाहे काम करने के लिए दबाव बना रहा था। एसएचओ के इनकार करने पर उसे हटाने की ठान ली थी। मोनू ने प्लानिंग के तहत थाना छजलेट में 15 दिन के भीतर दो स्थानों पर गायों के अवशेष फेके थे। इस बात से नाराज होकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रोड पर अपने कार्यकर्ताओं को बेकसूर बताया और उन्हें रिहा करने की मांग की।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि SHO ने मोनू को एक साजिश के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा है और उन्होंने कहा कि मोनू को पूरे जिले मुरादाबाद में गौरक्षक के नाम से जाना जाता है तो वह किसी गो की हत्या क्यों करेेंगे। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस मामले की CBI जांच करने की मांग की है और कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम एक बड़ा आंदोलन भी करेंगे। प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद और पुलिस के बीच काफी देर तक बहस हुई। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की एक न सुनकर रोड जाम कर दिया और अपनी मांगों पर अड़े रहें।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story