TRENDING TAGS :
Moradabad News: क्या बताए साहब हमारी कोई नहीं सुनता, कुछ कहें तो... आपका बस यहीं काम हैं
Moradabad News: ग्रामीणों ने कहा कि नहर के कट जाने के बाद तुरंत सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फोन किया लेकिन वह समय से नहीं पहुंचे और जब तक वे आये तब तक फसलों का नुकसान हो गया था।
Moradabad News: जनपद में सिचाई विभाग की लापरवाही के कारण नहर कटने से मुंडा पांडे क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में पानी घुस गया। जिससे सरसों और अन्य फसलों के किसानों का लाखो रूपये का नुकसान हो गया। दरअसल, उत्तराखंड से दलपतपुर की तरफ आनें वाली नहर सुबह 6:00 बजे अचानक कट गई जिससे दो दर्जन से ज़्यादा खेतों में पानी घुस गया। पानी घुस जाने से किसानों को भारी नुकसान होने की जानकारी मिली है। किसानों का कहना है कि साहब किस्से कहें कोई हमारा नहीं सुनता। ग्रामीणों ने कहा कि यह नहर हर साल इसी प्रकार से कट जाती है। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों का बिल्कुल ध्यान नहीं हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि नहर के कट जाने के बाद तुरंत सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फोन किया लेकिन वह समय से नहीं पहुंचे और जब तक वे आये तब तक फसलों का नुकसान हो गया था। इतना ही नहीं गांवों में सड़क के किनारे पर बसे घरों में भी पानी घुटनों से ऊपर बह रहा है। घरों में खाना भी छत पर बनाया जा रहा है।
वहीं जब न्यूज ट्रैक की टीम ने दोपहर दो बजे पहुंचे सिंचाई विभाग के एसडीओ से घटना स्थल पर देर से पहुंचनें का कारण पूछा तो कोई भी वह बात करनें के लिएं तैयार नहीं हुए। और अपनी गाड़ी में बैठ गए। उल्टे पत्रकारों को ही कहने लगे कि आप लोगो को बस यही काम है। स्थानीय किसानों ने कहा कि खेतों में घुसे पानी से फसलों का लाखों रुपयों का नुक़सान हुआ है।
वहीं मछ्ली पालन तालाब में इतना पानी घुसा की तालाब की सारी मछलियां निकल गईं। नुकसान उठाए किसानों नें उत्तर प्रदेश सरकार से लापरवाह सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। उसके साथ साथ नुकसान की भरपाई के लिएं भी मांग उठाई है। खबर लिखे जाने तक नहर का पानी नियंत्रण से बाहर था।