×

Moradabad News: पत्नी ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, पति व ससुरालियों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

Moradabad News: पुलिस प्रशासन के चक्कर काट-काट कर भी पीड़िता को यह भरोसा हो चला है कि उसे किसी भी स्तर से न्याय नहीं मिलेगा। ऐसी स्थिति में पीड़िता निराशा के भंवर में है और मृत्यु ही न्याय पाने का एकमात्र रास्ता है।

Sudhir Goyal
Published on: 21 Dec 2023 4:47 PM IST
Moradabad News
X

Moradabad News (Pic:Newstrack)

Moradabad News: अपने पति और ससुरालियों द्वारा पत्नी का दर्जा न दिए जाने और लगातार प्रताड़ित किए जाने से आहत एक पीड़िता द्वारा राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की अनुमति देने की गुहार लगाई गई है। मामला जनपद के थाना कोतवाली सदर के बुध बाजार निवासी पीड़िता ने राष्ट्रपति को लिखे अपने पत्र में कहा है कि उसका जीवन बीते 9 वर्ष से पति कशिश रस्तोगी निवासी दिलवाली गली, सर्राफा बाजार के कारण नरकीय स्थिति में पहुंच चुका है। पति ने उसके साथ गुप्त विवाह कर उसे कभी भी सार्वजनिक रूप से पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं किया है। जिससे परेशान होकर पीड़िता ने अपने पति के विरुद्ध मुरादाबाद कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया।

पति कशिश रस्तोगी व रिश्तेदार दिनदारपुरा निवासी निशांत रस्तोगी ने माननीय उच्च न्यायालय में एफिडेविट देकर पीड़िता को यह विश्वास दिलाया कि वह पीड़िता को सार्वजनिक रूप से अपनी पत्नी स्वीकार कर लेगा। किंतु उसके पश्चात उसके ससुर कृष्ण अवतार रस्तोगी व निशांत रस्तोगी अपने राजनीतिक संरक्षण के चलते उसको लगातार धमकी दे रहे हैं कि पुलिस और न्यायालय उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते जिस कारण पीड़िता अत्यंत अवसाद की स्थिति में पहुंच गई है।

पुलिस प्रशासन के चक्कर काट-काट कर भी पीड़िता को यह भरोसा हो चला है कि उसे किसी भी स्तर से न्याय नहीं मिलेगा। ऐसी स्थिति में पीड़िता निराशा के भंवर में है और मृत्यु ही न्याय पाने का एकमात्र रास्ता है। पीड़िता का कहना है कि इसी घटनाक्रम के चलते उसने राष्ट्रपति महोदय को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की अनुमति देने की मांग की है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story