×

Moradabad News: संभल हिंसा पर पुलिस का समर्थन करने पर पत्नी को मिला तीन तलाक, महिला ने SSP से लगाई न्याय की गुहार

Moradabad News: पीड़िता ने पुलिस को बताया कि टीवी पर संभल में हुई पत्थर बाजी की घटना में पुलिस की कार्रवाई को मैंने सही बताया। जिस पर मेरा पति भड़क गया और कहने लगा कि तू मुसलमानों की दुश्मन है, कहते हुए मुझे तलाक दे दिया।

Sudhir Goyal
Published on: 7 Dec 2024 1:04 PM IST (Updated on: 7 Dec 2024 7:35 PM IST)
Wife gets triple talaq for supporting police over sambhal violence, woman appeals for justice from SSP
X

संभल हिंसा पर पुलिस का समर्थन करने पर पत्नी को मिला तीन तलाक, महिला ने SSP से लगाई न्याय की गुहार: Photo- Newstrack

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जिसमें एक महिला को उसके पति ने तीन तलाक इसलिए दे दिया क्योंकि उसने संभल में हुई हिंसा पर जो पुलिस ने कार्यवाही की थी उसकी उक्त महिला ने तारीफ कर दी थी।

घटना गुरुवार शाम की

शुक्रवार को महिला ने पहले हिम्मत जुटाई और शनिवार को मुरादाबाद के कप्तान सतपाल अंतिल से मिली और आपबीती सुनाई। जिसके बाद एसएसपी ने थाना कटघर को मामले की पूरी जांच कर मुकदमा लिखने के आदेश दिए। पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी मोहल्ले के ही एक युवक से 2012 में हुई थी।

जिससे पहले उसके पहले पति से तलाक हो गया था। उसके बाद पड़ोस के रहने वाले एक पीतल फार्म में काम करने वाले युवक ने हमदर्दी दिखाकर उससे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। उसके बाद उस महिला को अपने साथ गुरुग्राम में ले जाकर रहने लगा। लेकिन बाद में शादी से भी मुकर गया। पुलिस में शिकायत की तो केस से बचने के लिए उसने निकाह तो कर लिया परन्तु खफा रहने लगा।



तू मुसलमानों की दुश्मन है और तीन तलाक

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि टीवी पर संभल में हुई पत्थर बाजी की घटना में पुलिस की कार्रवाई को मैंने सही बताया। जिस पर मेरा पति भड़क गया और कहने लगा कि तू मुसलमानों की दुश्मन है, कहते हुए मुझे तलाक दे दिया।

महिला ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

यूपी के जनपद संभल में बीते दिनों हुए हिंसा के मामले में महिलाघायल पुलिस कर्मियों के प्रति संवेदना व्यक्त किया था जिसके बाद उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया था। इस बीच न्याय पाने के लिए पीड़ित महिला ने अपने पांच महीने के दुधमुहे बच्चे के साथ मीडिया के सामने आकर न्याय की मांग की है।

पीड़िता का आरोप है कि उसका पति एजाजुल आबेदीन ने अपनी पत्नी को काफिर कहते हुए उसे तीन तलाक दे दिया है। महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। जिसकी थाना कटघर पुलिस जांच कर रही है।




Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story