×

Moradabad News: समझा दो वरना उसको मौत के घाट उतार दूंगा, 16 साल बड़ी मोहब्बत में मिली ये सजा

Moradabad News: एफआईआर में युवक की जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुगलपुरा थाना क्षेत्र निवासी युवती के तीन सगे भाईयों को नामजद किया गया है।

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 15 Nov 2024 8:27 AM IST
Moradabad crime news
X

Moradabad crime news   (photo: social  media )

Moradabad News: लड़की के भाइयों ने पहले ही कहा था समझा दो वरना मौत के घाट उतार दूंगा, नहीं समझ सका 16 साल बड़ी लड़की से मोहब्बत की। किसी की नहीं सुनी और इश्क की कीमत जान देकर चुकाई। इस बात का खुलासा तब हुआ जब बिहार के युवक की मौत के मामले में बिहार के थाना आरा में दर्ज हुई जीरो एफआईआर स्थानान्तरित होकर मुगलपुरा थाने आई। एफआईआर में युवक की जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुगलपुरा थाना क्षेत्र निवासी युवती के तीन सगे भाईयों को नामजद किया गया है। फिलहाल पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार विहार के जिला भोजपुर के थाना आरा के क्षेत्र कसाई टोला निवासी मौहम्मद राशिद का 19 वर्षीय बेटा गुफरान सोने का पानी चढ़ाने के साथ साथ ड्राइवर का काम भी करता था। कुछ माह पूर्व बिहार में एक रिश्तेदार महिला की मौत के बाद उसे महिला के अंतिम संस्कार के लिए मुरादाबाद आना पड़ा, क्योंकि महिला की आखिरी ख्वाहिश थी उसे मुरादाबाद में ही दफन किया जाए। गुफरान भी मय्यत के साथ महानगर के मुगलपुरा क्षेत्र के वरसी नगर में आ गया, जहां उसकी मुलाकात अपने से 16 साल बड़ी युवती शाफरा से हो गई और गुफरान युवती जो अपने भाइयों रिजवान, इरफान, सलमान में सबसे बड़ी थी उससे निकाह करने के लिए जिद करने लगा।

फोन पर दी धमकी

इसमें मामले में मोड़ तब आया जब युवती के भाई सलमान ने गुफरान के भाई को जो सऊदी अरब में टेलर का काम करता है फोन कर के धमकी दी कि अपने भाई गुफरान को समझा दो वरना उसको मौत के घाट उतार दूंगा।

गत छह नवंबर के दिन गुफरान बिगड़ी हालत में अपनी प्रेमिका के घर पहुँचा, जहां से लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अगले दिन सुबह ही गुफरान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद यहां मुरादाबाद में मौजूद मृतक युवक गुफरान के मामा गुड्डू और चुन्नू शव को साथ बिहार ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया।

इससे पूर्व मृतक युवक गुफरान की माँ निगत द्वारा बिहार के जिला भोजपुर के थाना आरा पुलिस को तहरीर देते हुए युवती के तीनों भाइयों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसकी जीरो एफआईआर थाना मुगलपुरा पुलिस को ट्रांसफर की गई है।

प्रेम में अपनी जान गवानी पड़ी

मृतक के परिवार वालों ने बताया कि चार माह पूर्व युवती भी अपनी रिश्तेदारी में बिहार गई थी जहां गुफरान ने उसकी काफी खातिर करते हुए अपने प्रेम का इजहार किया था। इसलिए गुफरान युवती के पीछे मुरादाबाद आ गया और उसे प्रेम में अपनी जान गवानी पड़ी, अब इंसाफ के लिए मृतक परिवार वालों की निगाहें थाना मुगलपुरा पुलिस पर टिकी हुई हैं। मुगलपुरा पुलिस अब इन आरोपियों के खिलाफ क्या कार्यवाही अमल में लाती है। यह जांच का विषय है। आरोपियों का कहना है कि युवक बाहर से कोई जहरीला पदार्थ खाकर उनकी चौखट पर आकर गिरा था। उन्होंने तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया था।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story