TRENDING TAGS :
Moradabad News: युवक का ईंट से कुचला मिला शव, दोस्तों पर हत्या का शक
Moradabad News: देर शाम सुनील का शव मिलने के बाद सूचना पर पुलिस टीम पहुंची, जिसके बाद फिर फोरेंसिक टीम पहुंची और सबूत जुटाए।
Moradabad News: मुरादाबाद कोतवाली बिलारी के गांव पीपली में सोमवार की रात 8.30 बजे के लगभग गांव वालों को ईंटों से कुचला शव मिला, जिसकी पहचान गांव में रहने वाले सुनील के रूप में हुई। उसकी उम्र 25वर्ष बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे महा राम ने सुनील की पहचान अपने भांजे के रूप में की।
महाराम सिंह ने पुलिस को बताया कि सुनील गांव में रहने वाले तीन दोस्तों के साथ गया था। तीनों दोस्त रामपुर के सेफ़नी में गए थे और तीनों ने ही वहां जम कर शराब पी थी, इसके बाद वापसी में ही तीनों का किसी बात पर झगड़ा हो गया होगा जिसके बाद दोस्तों ने ही सिर कुचल कर हत्या कर दी होगी। देर शाम सुनील का शव मिलने के बाद सूचना पर पुलिस टीम पहुंची जिसके बाद फिर फोरेंसिक टीम पहुंची और सबूत जुटाए।
बेटे और बेटी के साथ रह रही मां
मेहरान सिंह ने बताया कि आज से 24वर्ष पूर्व उसने अपनी बहन अंगूरी की शादी कुढ़ पटेहगढ़ जिला सम्भल केजहांगिर गांव निवासी सोम पाल से की थी। सोमपाल सिंह की हत्या होने के बाद मेहरम सिंह अपनी बहन और उसके दो बच्चों गुड़िया और सुनील को अपने साथ घर ले आए, गांव में ही मकान बनाकर दे दिया था। तब से ही पीपली चाक में अंगूरी देवी अपने बेटे और बेटी के साथ रह रही हैं।