×

Moradabad News: युवाओं को खोखला कर रहा, तेजी से बढ़ रहा नशे का कारोबार, पुलिस प्रशासन मौन

Moradabad News: सरकार द्वारा अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे, पर प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसमें पुलिस प्रशासन मौन नजर आ रहा है।

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 13 Dec 2024 6:09 PM IST
Youth being ruined by drug trafficking
X

नशे के कारोबार में फंसकर युवक हो रहे बर्बाद: Photo- Social Media

Moradabad News: नशे के कारोबार ने इस समय युवक और युवतियों को अपने जाल में फंसा रखा है, अगर नव युवक इस नशे की दलदल निकलना भी चाहे तो नहीं निकल पाते। पहले एक दो नशे थे शराब या फिर गांजा या अफीम, लेकिन अब तो ऐसे ऐसे नशे हो गए हैं जिसको छोड़ना चाहें तो जान जाने का भी खतरा बना रहता है।

नगर व क्षेत्र में अवैध रूप से नशे के कारोबार जोरो से फल फूल रहा है, इसकी वजह से कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं, वहीं युवा पीढ़ी भी इसकी गिरफ्त में फंसती जा रही है। नशे के कारोबारी अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए इन युवाओं के भविष्य को भी अंधकार में धकेलने का कार्य कर रहे हैं।

तेजी से फल-फूल रहा नशे का कारोबार

सरकार द्वारा अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे, पर प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसमें पुलिस प्रशासन मौन नजर आ रहा है। जिसमें नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से नशे का कारोबार बड़ी तेजी से फल-फूल रहा है।

युवा पीढ़ी को अपनी गिरफ्त में ले चुका है नशा

लोग अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए नशे का कारोबार कर रहे हैं। ऐसा करने वालों के द्वारा युवा पीढ़ी को अपनी गिरफ्त में लेने के लिए नशे की सामग्री परोसने का काम सबसे ज्यादा किया जा रहा है। वहीं भाजपा के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी पवन पुष्पद ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को पत्र देकर बढ़ते नशे पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story