TRENDING TAGS :
Moradabad News:युवक ने सुसाइट नोट लिखकर की आत्महत्या, मां से जताई ये अंतिम इच्छा
Moradabad News: मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस में जल निगम में तैनात संविदा कर्मी ने सुसाइट नोट लिखकर आत्महत्या कर लिया है। फंदे पर लटकने से पहले उसने अपनी बहन फोन पर बात भी की।
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की बीएसएनएल कालोनी में रहने वाले जल निगम में संविदा कर्मी के पद पर तैनात अंकित शर्मा ने खुदकुशी कर ली। फंदे पर लटकने से पहले उसने अपनी बहन को फोन कर कहा कि 'मैं बहुत परेशान हूं मरने जा रहा हूं, इसके बाद फोन कट कर दिया और मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।
युवक ने सुसाइट नोट लिखकर की आत्महत्या
बता दें की मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस में जल निगम में तैनात संविदा कर्मी ने सुसाइट नोट लिखकर आत्महत्या कर लिया है। फंदे पर लटकने से पहले उसने अपनी बहन फोन पर बात भी की। उसके सुसाइट नोट में लिखा है कि "आज मुझे पापा की बहुत याद आ रही है मैं उनके पास जा रहा हूं, दीदी भैया मम्मी मुझे माफ करना। अगले जन्म में भी मैं इसी मां के कोख से जन्म लूंगा।"
जब मृतक ने अपनी बहन को जो कश्मीर में रहती है को फोन किया तब उसकी मां अपने ऑफिस में ही थी। घबराई बहन ने मां को फोन कर जानकारी दी और कहा कि तुरंत घर पहुंचो। मां ने पुलिस को फोन किया और अपने घर पहुंची। तब तक पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी।
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे में से मृतक अंकित के शव को पंखे से उतारा। पुलिस को तलाशी के दौरान एक सुसाइट नोट भी मिला। सुसाइट नोट में लिखा है कि "मैं अंकित तिवारी पुत्र स्व श्रीकांत तिवारी अपने होशो हवाश में ये सुसाइट नोट लिख रहा हूँ। आज मैं पापा के पास जा रहा हूं, मैं चाहता हूं कि मेरे मारने के बाद मुझे अयोध्या ले जाया जाए और मेरा अंतिम संस्कार वहीं किया जाए। मेरी मां बहुत प्यारी है। मेरे बाद मेरा सारा समान मेरी मां को दिया जाए, भैया दीदी मां का ध्यान रखना।"
पुलिस ने जांच शुरू की
सुरक्षा कर्मियों को भी देखना चाहिए कि हमेशा लड़के गलत नहीं होते, उन्हें गलत बताया जाता है। मृतक की मां ज्ञानवती ने जानकारी दी कि हम लोग अयोध्या के रहने वाले हैं। मेरे बड़े बेटे अंकुर और बेटी शिल्पी की शादी हो चुकी है । अंकित तीन साल से जल निगम में संविदा पर नौकरी करता था। सिविल लाइंस पुलिस ने बताया कि "सुसाइट करने की वजह पता नहीं लगी है। फोरेंसिक टीम जानकारी कर रही है जल्द ही इस मामले से पर्दा उठ जाएगा।