TRENDING TAGS :
Moradabad News: एमआईटी कॉलेज के कार्यक्रम में यूट्यूबर ने कंसी अश्लील फब्तियां, मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला?
Moradabad News: सीओ के आदेश पर गुरुवार बीती रात दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Moradabad News (सोशल मीडिया)
Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र रामगंगा विहार स्थित एमआईटी कॉलेज में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इसमें कला का प्रदर्शन करने वाले यूट्यूब Top Real Team चैनल के संचालक आमिर और दानिश ने सावर्जनिक मंच से महिलाओं को लेकर गलत भाषा का प्रयोग किया था। इतना ही नहीं, दर्शन दीर्घा पर मौजूद महिलाओं और छात्रों पर भी अश्लील फब्तियां कसी थीं। यह हरकत अब Top Real Team चैनल के संचालक पर भारी पड़ गई है। मामले पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियां ने इन यूट्यूबरों के खिलाफ मुरादाबाद के सीओ सिविल लाइन्स पर शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत अर्पित कपूर ने दर्ज कराई है।
विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज
शिकायत दर्ज कराने के बाद सिविल लाइन थाना अध्यक्ष राम प्रसाद शर्मा ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई किए जाने के आदेश जारी किये हैं। सीओ के आदेश पर गुरुवार बीती रात दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, इन आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई किए जाने के आदेश भी दिए गए हैं। मामले की जांच रामगंगा विहार चौकी प्रभारी राजवेंद्र कौर को सौंपी गई है।
इससे पहले भी किया ऐसा पोस्ट
ज्ञात हो कि इन यूट्यूबर के चैनल में अधिकांश वीडियो अमर्यादित होते हैं और साथ में गली- गलौच होती है। पिछले दिनों इन्होंने न्यायपालिका और अधिवक्ताओं के खिलाफ भी अमर्यादित टिप्पणियों के साथ वीडियो पोस्ट किया था। यह यूट्यूबर एक ही वर्ग के लोगों को निशाना बनाते आ रहे हैं।