×

रेल यात्री ध्यान दें, अगले माह से 50 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल, सफर से पहले देखें पूरी लिस्ट

Train canceled list: 12 से 26 अप्रैल तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और 27 अप्रैल से लेकर तीन मई तक नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य होगा। 30 मई को कार्य पूरा होने के बाद रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।

Shishumanjali kharwar
Published on: 2 March 2025 11:11 AM IST
train canceled
X
train canceled

Train canceled list: अप्रैल माह में उत्तर प्रदेश से गुजरने वाली 50 से ज्यादा ट्रेनें निरस्त रहेगीं। ऐसे में अगर आप भी कहीं बाहर जाने के लिए ट्रेन का सफर करने वाले हैं तो इससे पहले कैंसिल होने वाली ट्रेनों की पूरी सूची जरूर चेक कर लें। ताकि यात्रा में कोई असुविधा न हो। दरअसल 12 अप्रैल से पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़-गोरखपुर रेलखंड के बीच तीसरी लाइन का प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग का काम शुरू होने जा रहा है। जिसके चलते वंदे भारत समेत 50 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल कर दी गयी है। यहीं नहीं दस ट्रेनों का संचालन लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन तक ही होगा।

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के मुताबिक 12 से 26 अप्रैल तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और 27 अप्रैल से लेकर तीन मई तक नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य होगा। 30 मई को कार्य पूरा होने के बाद रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। इसके चलते 11 अप्रैल से दो मई तक 07075 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन गोमतीनगर तक ही होगा।

वहीं वापसी में 13 अप्रैल से चार मई तक 07076 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन का संचालन भी गोमतीनगर तक ही किया जाएगा। 13 अप्रैल से चार मई तक 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन नकहा जंगल तक ही चलेगी। वहीं 14 अप्रैल से पांच मई तक 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर की जगह नकहा जंगल से संचालित होगी।

16 अप्रैल से तीन मई तक 15009 गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस ट्रेन गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। 15 अप्रैल से दो मई तक 15010 पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन गोमतीनगर तक ही होगा। 25 अप्रैल से दो मई तक 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन भी गोमतीनगर रेलवे स्टेशन तक ही आएगी।

इसके साथ ही 26 अप्रैल से 03 मई तक 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन गोमतीनगर से संचालित की जाएगी। 16 अप्रैल से 05 मई तक 15081 गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस ट्रेन सिद्धार्थनगर से रवाना होगी। वहीं 16 अप्रैल से 05 मई तक 15082 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन सिद्धार्थनगर तक होगा।

ये ट्रेनें की जाएगीं रद्द

- 12 अप्रैल से 03 मई तक 12530/29 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र

- 12 अप्रैल से 03 मई तक 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस

- 12 अप्रैल से 05 मई तक 15082/81 गोमतीनगर-गोरखपुर

- 13 अप्रैल से 04 मई तक 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल

- 13 अप्रैल से 04 मई तक 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस

- 14 अप्रैल से 05 मई तक 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस

-16 अप्रैल से 04 मई तक 15211/12 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस

- 16 अप्रैल से 05 मई तक 15031/32 गोरखपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस

- 16 अप्रैल से 05 मई तक 15065 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस

- 16 अप्रैल से 02 मई तक 22531/32 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस

- 16 से 30 अप्रैल तक 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस

-16 अप्रैल से 02 मई तक 15005 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस

-17 अप्रैल से 01 मई तक 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस

- 18 अप्रैल से 02 मई तक 15068 बांद्रा टर्मिनेस-गोरखपुर

- 19 अप्रैल से 03 मई तक 19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस

- 19 अप्रैल से 02 मई तक 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर

- 19 से 30 अप्रैल तक 14010 आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी

- 20 अप्रैल से 01 मई तक 14009 बापूधाम मोतीहारी-आनंद विहार टर्मिनस

- 20 अप्रैल से 03 मई तक 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस

- 20 अप्रैल से 03 मई तक 12571 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस

- 21 अप्रैल से 04 मई तक 12572 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर

- 21 अप्रैल से 01 मई तक 12595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस

- 22 अप्रैल से 02 मई तक 12596 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर

- 27 अप्रैल से 02 मई तक 22549/50 वंदे भारत एक्सप्रेस।

ये ट्रेनें भी होंगी कैंसिल

20 अप्रैल से पांच मई तक अलग-अलग तिथियों में 22424/23 गोरखपुर-अमृतसर, 12587/88 जम्मूतवी-गोरखपुर, 12597/98 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, 12555/56 बठिंडा-गोरखपुर, 15023/24 यशवंतपुर-गोरखपुर, 15004/03 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर, 12511/12 तिरूवंपुरम उत्तर-गोरखपुर, 15029/30 पुणे-गोरखपुर, 14618/17 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर, 18201/02 नौतनवा-दुर्ग, 15705/06 दिल्ली-कटिहार, 15621/22 आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या, 12589/90 सिकंदराबाद-गोरखपुर, 09451/52 भागलपुर-गांधीधाम, 18205/06 नौतनवा-दुर्ग, 15531/32 अमृतसर सहरसा, 15017/18 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 22551/52 जालंधर सिटी-दरभंगा, 15057/58 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर, 22533/34 यशवंतपुर गोरखपुर, 15045/15046 ओखा-गोरखपुर, 22583/84 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस, 04654/53 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर और 12591/92 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस भी कैंसिल रहेगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story