TRENDING TAGS :
लू - धूप, और तपिश से राहत नहीं, इलाहाबाद में धूप की सब से ज़्यादा तापमान
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तेज़ धूप और गर्मी से फिलहाल अभी राहत नहीं मिलने वाली है। ज़्यादातर हिस्सों में गर्मी ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। तेज़ गर्मी में मानसून का इन्तेज़ार कर रहे लोगों को अभी फिलहाल वेट करना होगा। लखनऊ, मेरठ और इलाहाबाद के लोग सब से ज़्यादा तापमान की तपिश झेल रहे हैं। आँचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जे पी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज़ धूप और लू की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि गर्मी और धूप से इस महीने के आखिर में राहत मिल सकती है।
यह भी पढ़ें .....यूपी में तेज धूप से गर्मी व उमस में इजाफा, तापमान और बढ़ने की संभावना
जून के आखिरी सप्ताह में बारिश के आसार
जला देने वाली धूप की वजह से दिन में सड़कों पर लोगों की आमदो-रफ्त कम रही है। आँचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जे पी गुप्ता ने बताया कि बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को इस महीने के आखिर में राहत मिल सकती है। उन्होंने बताया कि जून के आखिरी सप्ताह में यानि 28 जून के आस-पास मॉनसून के प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में दाखिल होने का अनुमान लगाया गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान मेरठ व आसपास के ज़िलों में तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। जबकि इलाहाबाद प्रदेश का सब से ज़्यादा तापमान वाला जिला रहा है। यहाँ का तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। इस के अलावा राजधानी लखनऊ, फैज़ाबाद, कानपुर, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली और झाँसी मण्डल में दिन का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है।
प्रदेश में सामान्य बारिश का अनुमान
आँचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जे पी गुप्ता के अनुसार प्रदेश में इस वर्ष सामान्य वर्षा होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि राज्य के पूर्वी हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है। प्रदेश के बाकी हिस्सों में मौसम आमतौर पर साफ़ रहने का अनुमान है।