×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मां का हो गया उस वक्त बुरा हाल, जब दो टुकड़ों की लाश में उसके सामने पहुंचा उसका 'लाल'

By
Published on: 10 May 2017 11:21 AM IST
मां का हो गया उस वक्त बुरा हाल, जब दो टुकड़ों की लाश में उसके सामने पहुंचा उसका लाल
X

नोएडा: बादलपुर कोतवाली क्षेत्र की छपरौला रेलवे लाइन के किनारे साफ्टवेयर इंजीनियर का शव मिला है। बिसरख का रहने वाला इंजीनियर रविवार शाम फ्लाइट से बेंगलुरु से दिल्ली आया था। रेलवे लाइन के किनारे उसका शव क्षतविक्षत अवस्था में मिला है। इंजीनियर ने आईआईटी मुंबई से बीटेक की पढ़ाई की थी। परिजन मामले में हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है।

नहीं कर सका मां से बात

मूल रूप से बिसरख निवासी सोहनपाल एडीओ के पद से सेवानिवृत्त है। उनका 27 वर्षीय बेटा राजीव वर्मा बेंगलुरु स्थित मंत्रा डिजाइन कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर तैनात था। सोहनपाल ने बताया कि शनिवार देर शाम बेटे ने सात बजकर 36 मिनट पर फोन कर मां से बात करने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन बात नहीं हो सकी थी।

जब राजीव ने फोन किया था तो उसके पिता गांव में आयोजित एक समारोह में थे। यह सुनकर बेटे ने पिता से कहा था कि पापा घर पहुंचकर मां से बात करवा देना। आधे घंटे बाद सोहनपाल घर पहुंचे और बेटे को फोन किया। लगभग बीस मिनट तक लगातार फोन व्यस्त रहा, लेकिन राजीव ने फोन नहीं उठाया।

डेढ़ महीने पहले तय हुई थी शादी

-इंजीनियर की शादी का रिश्ता डेढ़ महीने पहले दिल्ली की रहने वाली एक युवती से पक्का हुआ था।

-फिलहाल परिजनों ने युवती के घरवालों को भी मामले की जानकारी दी है।

-परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पुलिस बता रही आत्महत्या, परिजनों को हत्या की आशंका

-सोमवार सुबह सात बजकर 24 मिनट पर पिता ने बेटे से बात करने के लिए फिर से फोन किया, तो फोन छपरौला चौकी इंचार्ज ने उठाया।

-चौकी इंचार्ज ने बताया कि उनके बेटे की मौत ट्रेन से कटकर हो गई है।

-यह सुनकर पिता पर दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा।

-मौत की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए।

-परिजन मामले में हत्या की आशंका जता रहे हैं।

-आरोप है कि पुलिस ने मामले में कोई एफआईआर नहीं दर्ज की और घटना की सूचना भी परिजन को नहीं दी।

-जब परिजन ने बेटे के नंबर पर फोन किया तब मौत का पता चला।

आगे की स्लाइड में जानिए इस घटना से जुड़ी अहम बातें

बिना बताए चला था बेंगलुरु से

-राजीव के पिता सोहनपाल ने बताया कि बेटा जब भी बेंगलुरु से आता था, तो फोन करता था और अच्छा खाना बनाने के लिए कहता था।

-पहली बार ऐसा हुआ कि वह बिना बताए बेंगलुरु से दिल्ली के लिए चला।

-उसकी जेब से मिले फ्लाइट के टिकट से यह पता चला कि रविवार शाम बेटा बेंगलुरु से फ्लाइट पकड़कर दिल्ली आया।

-परिजन मामले में किसी बड़ी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।

-परिजन को आशंका है कि किसी जाल में फंसा कर उसकी हत्या की गई है।

एल्कोहल पॉयजन की पुष्टि

-राकेश कुमार, सीओ तृतीय, ग्रेटर नोएडा ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में एल्कोहल पॉयजन की पुष्टि हुई है।

-इंजीनियर के मोबाइल की डिटेल निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

-बिसरा भी प्रिजर्व कर लिया गया है।

-परिजनों की माने तो ऐसे में हत्या का शक और ज्यादा घहरा होता जा रहा है।



\

Next Story