×

मां ने चार नाबालिग बच्चों को बनाया बंधक, 40 हजार में बेची बड़ी बेटी

Admin
Published on: 16 March 2016 11:16 PM IST
मां ने चार नाबालिग बच्चों को बनाया बंधक, 40 हजार में बेची बड़ी बेटी
X

मुजफ्फरनगर: एक मां का अपनी ही बेटियो को बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है की मां ने पहले तो अपने चार नाबालिग बच्चों को बहला-फुसला कर घर से ले गई। फिर इन बच्चों को रुद्रपुर की एक फैक्ट्री में बंधक बना कर रखा। पीड़ित पति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला ?

-यह मामला मुज़फ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र स्थित गांव गढ़ी सरवट का है।

-यहां एक नाबालिग लड़की निगत(13) ने अपनी मां फरजाना पर संगीन आरोप लगाया है।

-निगत ने कहा कि 5 महीने पहले उसकी मां फरजाना ने अन्य तीन लोगों के साथ मिलकर उसे और उसकी एक बहन और दो छोटे भाइयों को रात में बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई।

-यहां उन्हें एक फैक्ट्री (दुर्गा फाइबर कंपनी) में बंधक बनाकर रखा गया।

-उसके बाद उसकी बड़ी बहन जीनत(14) को बरेली के एक आदमी को 40 हजार में बेच दिया गया।

accused

-पीड़ित निगत ने बताया कि उसके बाद उसकी मां उन्हें रुद्रपुर से दिल्ली के महिपालपुर ले आई।

-यहां भी आरोपी महिला ने अपने बच्चों को बंधक बनाकर रखा।

-15 मार्च की सुबह निगत ने किसी तरह अपने पिता जब्बार को फोन किया और घटना की जानकारी दी।

-निगत ने पिता को दिल्ली में होने की बात बताई।

-जब्बार दिल्ली पहुंचा, लेकिन तब तक आरोपी महिला अपनी बेटी निगत को छोड़ अपने साथ दो बच्चो को लेकर फरार हो चुकी थी।

-जब्बार अपनी बेटी निगत को लेकर मुज़फ्फरनगर आ गया।

बेटी ने मां के खिलाफ कार्यवाही की गुहार

-जब्बार ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी, मगर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की।

-इसके बाद पीड़ित युवती निगत ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी मां के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।

-पुलिस ने घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।



Admin

Admin

Next Story