×

भांग के नशे में मां ने पांच महीने के बच्चे को छत से फेंका, हालत गंभीर

Newstrack
Published on: 9 March 2016 2:20 PM IST
भांग के नशे में मां ने पांच महीने के बच्चे को छत से फेंका, हालत गंभीर
X

कानपुरः कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में एक मां ने भांग के नशे में अपने पांच महीने के बच्चे को छत से फेक दिया।वही मौके पर खड़े लोगो ने बच्चे को पास के अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे शहर के हैलेट अस्पताल रिफर कर दिया। जबकि बच्चे की हालत चिंता जनक बनी हुई है

क्या है मामला

-ओम पुरवा इलाके में सम्मी अपने परिवार के साथ रहता है।

-सम्मी एक बनियान फैक्ट्री में काम करता हैं।

-सुबह वह अपने काम पर चला गया।

-उसके बाद पत्नी राधा ने अपने पांच माह के बच्चे को छज्जे पर लाकर हवा में उछाल दिया।

-जमीन पर गिरने से बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया।

-मौके पर मौजूद किराएदारों ने बच्चे को उठाया और अस्पताल ले गए।

-उन्हीं लोगों ने इस घटना की जानकरी बच्चे के पिता को दी।

क्या कहते है स्थानीय लोग

-राधा ने शिवरात्रि पर भांग की ठंडई पी थी और दो दिन से नशे में थी।

-उसका मानसिक संतुलन भी खराब हो गया था, जिसकी वजह से ये घटना हुई।

नानी रामजानकी क्या कहती हैं?

-मेरी बेटी की शादी दस साल पहले हुई थी।

-उसको एक पांच वर्ष की बेटी मुस्कान है।

-पांच महीने पहले एक बेटा हुआ था।

-उसकी दो दिन से मानसिक हालत ठीक नहीं थी।

-वो जीने से नीचे उतर रही थी तभी बच्चा हाथ से छूट गया।



Newstrack

Newstrack

Next Story