×

कुल्हाड़ी से वार कर ले ली मां की जान, शराब की तलब में बना हैवान

उसके घर के आसपास के लोग पिछले 4 दिन से युवक और उसकी मां को खोज रहे थे। थक हार कर ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। गुरुवार को पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की तो युवक टूट गया और उसने सारा जुर्म कबूल दिया।

राम केवी
Published on: 23 April 2020 1:05 PM GMT
कुल्हाड़ी से वार कर ले ली मां की जान, शराब की तलब में बना हैवान
X

जौनपुर। नेवढ़ियां थाना क्षेत्र के मधुपुर बृंदावन गांव में एक शराब के लती युवक ने शराब पीने के लिए पैसे न देने पर अपनी मां की धारदार हथियार से हत्या कर दी। और फिर मां के शव को अपने कमरे में गाड़ दिया। इस जघन्य हत्याकांड की खबर घटना के करीब पांच दिन बाद पुलिस को हुई।

सूचना मिलते ही एसपी देहात समेत कई थानों की फोर्स ने गांव में पहुंचकर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद युवक की निशानदेही पर उसके कमरे में गाड़ी गई महिला की लाश बरामद कर ली गई। घटना के कारणों के संबंध में पुलिस अभी मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

मामला नेवढिया थाना क्षेत्र के मधुपुर वृंदावन गांव का है। गांव का निवासी लाल चंद्रपाल 37 वर्ष शराब की लती था। 18 अप्रैल की रात को वह अपनी मां से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था। मां के मना करने पर वह आग बबूला हो गया मां बागेश्वरी देवी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। मां की नृशंस हत्या करने के बाद युवक ने शव को अपने कमरे के अंदर ही गड्ढा खोदकर दफना दिया। और इसके बाद मौके से फरार हो गया।

उसके घर के आसपास के लोग पिछले 4 दिन से युवक और उसकी मां को खोज रहे थे। थक हार कर ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। गुरुवार को पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की तो युवक टूट गया और उसने सारा जुर्म कबूल दिया।

बरामद कराया मां का शव

इसके बाद युवक ने घटनास्थल पर ले जाकर जहां उसने शव को दफनाया था खोदकर बाहर निकाला। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय प्रभारी निरीक्षक मडियाहू त्रिवेणी लाल सेन सहित भारी संख्या में फोर्स मौजूद रही।

गौरतलब है कि इन दिनों कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते पूरे प्रदेश में शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ है। बावजूद इसके ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी छिपे शराब बेची जा रही है।

रिपोर्ट कपिलदेव मौर्य

राम केवी

राम केवी

Next Story