TRENDING TAGS :
Lucknow News: इग्नू और एमकेआईटीएम के बीच एमओयू साइन: पर्यटन क्षेत्र में युवाओं के लिए बढ़ेंगे अवसर, पर्यटन उद्योग मिलेगी मजबूती
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) और मान्यवर कांशीराम इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट के बीच गुरूवार को एक ऐतिहासिक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow News: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) और मान्यवर कांशीराम इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट के बीच गुरूवार को एक ऐतिहासिक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता पर्यटन प्रबंधन के क्षेत्र में शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। बता दें कि इस साझेदारी के तहत दोनों संस्थाएं मिलकर पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी से जुड़े विभिन्न कोर्स, कार्यशालाएं और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स आयोजित करेंगी।
वहीं इससे छात्रों को न सिर्फ उच्चस्तरीय व्यावसायिक प्रशिक्षण मिलेगा। बल्कि उद्योग की जरूरतों के अनुरूप मानव संसाधन भी तैयार किया जा सकेगा। अब इग्नू के टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी कोर्स एमकेआईटीएम में भी संचालित किए जाएंगे, जिससे छात्रों को सुविधाजनक तरीके से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा।
पर्यटन क्षेत्र में युवाओं के लिए बढ़ेंगे अवसर: प्रमुख सचिव
प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने कहा कि उत्तर प्रदेश घरेलू पर्यटन में देश में पहले स्थान पर है और यह लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और इस एमओयू से युवाओं को इस सेक्टर में बेहतर अवसर मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एमकेआईटीएम जैसे संस्थान छात्रों को न केवल कौशल प्रदान कर रहे हैं, बल्कि इंडस्ट्री के लिए प्रशिक्षित मानव संसाधन भी तैयार कर रहे हैं।
इग्नू की कुलपति ने जताया उत्साह, नए पाठ्यक्रमों की दी जानकारी
इग्नू की कुलपति प्रो. उमा कांजीलाल ने इसे इग्नू के लिए एक बड़ा अवसर बताया और कहा कि इस साझेदारी के तहत इंडस्ट्री की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नए कोर्स मॉड्यूल तैयार किए जाएंगे। उन्होंने यह भी प्रस्ताव रखा कि एमकेआईटीएम को इग्नू का परीक्षा केंद्र बनाया जाए, जिससे छात्रों को और अधिक सुविधाएं मिल सकें। तो वहीं निदेशक पर्यटन प्रखर मिश्रा ने कहा कि यह साझेदारी उत्तर प्रदेश में पर्यटन शिक्षा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। यह समझौता छात्रों को न केवल व्यावहारिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा, बल्कि पर्यटन उद्योग को भी मजबूती देगा।
लखनऊ में हुआ एमओयू साइनिंग सेरेमनी
यह कार्यक्रम राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन में आयोजित किया गया। जहां प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम, निदेशक पर्यटन प्रखर मिश्रा और इग्नू की कुलपति प्रो. उमा कांजीलाल की उपस्थिति में यह एमओयू साइन हुआ। इस अवसर पर डॉ. आलोक चौबे, डॉ. सोनिया शर्मा (निदेशक, एसओटीएचएसएम), प्रो. हरकीरत बैंस, अनिल कुमार मिश्र (क्षेत्रीय निदेशक), डॉ. कीर्ति विक्रम (सहायक निदेशक) और एमकेआईटीएम के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने इस समझौते पर प्रसन्नता जताई और कहा कि इग्नू और एमकेआईटीएम के बीच यह सहयोग प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।