×

माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले रवि कुमार की मिली लाश, संदिग्ध परिस्थितियों में हुए थे लापता

पर्वतारोही रवि कुमार माउंट एवरेस्ट पर फतेह करने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। काठमांडू में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

sujeetkumar
Published on: 22 May 2017 1:48 PM IST
माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले रवि कुमार की मिली लाश, संदिग्ध परिस्थितियों में हुए थे लापता
X

मुरादाबाद: मुरादाबाद के रहने वाले पर्वतारोही रवि कुमार माउंट एवरेस्ट पर फतेह करने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। नेपाली दूतावास ने मुरादाबाद के डीएम को ई-मेल द्वारा रवि की लाश मिलने की सूचना दी है।

बता दें, रवि बीते शनिवार दोपहर 1 बजकर 28 मिनट पर एवरेस्ट पर पहुंचे थे। वो अपने दल के साथ नीचे उतरने के अभियान पर थे। इस दौरान एवरेस्ट के बालकनी एरिया (पर्वतारोहियों के अंतिम विश्राम स्थल) से उनका अपने साथियों से संपर्क टूट गया।

परिजन परेशान

रवि मुरादाबाद के मिलक का रहने वाले हैं। रवि दुनिया की कई चोटियों पर तिरंगा फहरा चुके हैं। उनके लापता होने से परिजन परेशान हैं। अभी तक किसी भी अधिकारी ने रवि के परिजनों से सम्पर्क नहीं किया है। पिता हरकेश का कहना है कि 20 मई को सूचना आई थी की रवि ने माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहरा दिया है, लेकिन उसके बाद से कोई सूचना नहीं है।

रवि के बड़े भाई मनोज ने बताया कि पिछली बार रवि से 16 मई को बात हुई थी और आज पता चला है की जो 5 लोग दल में थे उनके से 3 वापस आ गए हैं, लेकिन रवि का पता नहीं चल रहा है। हमसे किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने अभी तक कोई संपर्क नहीं किया है।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story