×

मुरादाबाद गैंग रेप केस पर भड़के चंद्रशेखर रावण, बोले- डबल इंजन वाली योगी सरकार बनी तमाशबीन

Moradabad Gang Rape Case: सांसद ने कहा कि मुरादाबाद में 14 वर्षीय दलित नाबालिग बच्ची का अपहरण कर दो महीने तक गैंगरेप किया गया। जबरन बीफ खिलाया गया और उसके हाथ पर बने टैटू को तेजाब से जलाया गया।

Sakshi Singh
Published on: 6 March 2025 10:22 PM IST
Moradabad Gang Rape Case
X

सांसद चंद्रशेखर रावण ने मुरादाबाद नाबालिग दुष्कर्म मामले में योगी सरकार को घेरा

Moradabad Gang Rape Case: उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण मुरादाबाद गैंग रेप पर राज्य के योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि दलितों पर अत्याचार चरम पर हैं, लेकिन भाजपा की डबल इंजन वाली मुख्यमंत्री योगी की सरकार तमाशबीन बनी हुई है।

सांसद ने कहा कि मुरादाबाद में 14 वर्षीय दलित नाबालिग बच्ची का अपहरण कर दो महीने तक गैंगरेप किया गया। जबरन बीफ खिलाया गया और उसके हाथ पर बने टैटू को तेजाब से जलाया गया और चेहरे को तेजाब से जलाने की कोशिश की गई। यह न सिर्फ एक बच्ची पर बर्बर हमला था, बल्कि उसकी अस्मिता और मानवाधिकारों पर सीधा प्रहार है।

उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश सरकार से से मांग करता हूँ :-

1. सभी दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर कठोरतम सज़ा दी जाए।

2. SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम और POCSO एक्ट के तहत कड़ी धाराएं लगाई जाएं।

3. पीड़िता और उसके परिवार को सरकारी सुरक्षा और 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।

ये है मामला

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। 14 साल की लड़की का अपहरण कर दो महीने तक दरिंदों ने गैंगरोप किया। आरोपियों ने नाबालिग के साथ कथित तौर पर दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी गईं।

हालांकि पुलिस ने एक आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन अभी फरार हैं, पुलिश उनकी तलाश कर रही है। एफआईआर के मुताबिक, आरोपियों ने नाबालिग के साथ दो महीने तक गैंगरेप किया और उसे टार्चर किया।

आरोपियों ने लड़की को किडनैप कर उसके हाथ पर एसिड से ओम का टैटू जलाया, जबरन उसे बीफ खिलाया और अन्य तरीकों से प्रताड़ित किया। मामले में पीड़िता के परिवार वालों ने जिले के भगतपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इसकी जानकारी एसएचओ संजय कुमार पंचाल ने दी।

Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story