TRENDING TAGS :
इलाहाबाद से प्रयागराज नाम रखने पर सांसद प्रवीण निषाद बोले – बीजेपी सिर्फ कर रही राजनीति
गोरखपुर: योगी सरकार की तरफ से इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने पर गोरखपुर से समाजवादी पार्टी के सदर सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद ने आज कहा कि अब चुनाव आने पर बीजेपी को निषादों और उनके पूर्वजों की याद आने लगी है।
महाराजा प्रयागराज निषाद निषादों के भगवान गुह्यराज निषाद के चाचा थे और उनके नाम पर प्रयागराज नाम पड़ा था। बीजेपी अब इस मामले में राजनीति कर रही है अगर इलाहाबाद का नाम प्रयाग रखना है तो वह पूरा नाम प्रयाग राज निषाद रखें ताकि सबको पता चले कि प्रयागराज कौन थे।
सांसद प्रवीण ने कहा कि नाम बदलने से निषादों को उनका हक नहीं मिल जाएगा। अगर बीजेपी को निषादों की इतनी चिंता है तो वह पहले उन को आरक्षण दे और उनकी जो मूलभूत समस्याएं हैं उसको दूर करें। बीजेपी सिर्फ राम और राम मंदिर के नाम पर राजनीति कर रही है और राम के अभिन्न मित्र गुह्यराज निषाद को लेकर भी सिर्फ बयानबाजी हो रही है।
आप को बता दे अगले साल यानी 2019 में संगम नगरी इलाहाबाद में लगने वाले कुंभ मेले से पहले इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज हो जाएगा और ये नामकरण बहुत जल्द हो जाएगा, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका एलान किया था।
ये भी पढ़ें...लखनऊ: अर्धकुम्भ का नाम बदलकर ‘कुंभ प्रयागराज’ करने पर सदन में सपा विधायकों का हंगामा