×

Etah: अवैद्य रूप से संचालित नर्सिंग होम सीज, MP संघमित्रा मौर्य के पूर्व पति के नाम का लगा है बोर्ड

Etah: अवैध रूप से संचालित जीवक नर्सिंग होम (Jeevak Nursing Home) एवं ट्रामा सेंटर पर आज स्वास्थ्य विभाग (health Department) की टीम ने छापा मार कर सील कर दिया।

Sunil Mishra
Report Sunil MishraPublished By Shashi kant gautam
Published on: 27 April 2022 11:34 AM GMT
Illegally operated Jeevak Nursing Home seized in Etah, the name of the ex-husband of MP Sanghamitra Maurya has been put up
X

एटा: अवैद्य रूप से संचालित जीवक नर्सिंग होम सीज

Etah News: एटा जनपद मुख्यालय पर बिना रजिस्ट्रेशन काफी लम्बे समय से अवैध रूप से संचालित जीवक नर्सिंग होम (Jeevak Nursing Home) एवं ट्रामा सेंटर पर आज स्वास्थ्य विभाग (health Department) की टीम ने छापा मार कर सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से अवैध होस्पीटल संचालकों में हड़कंप मच गया है।

घटनाक्रम के अनुसार जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र (Thana Kotwali Nagar area) स्थित एटा-शिकोहाबाद मार्ग पर साक्षी डिग्री कॉलेज के समीप पैट्रोल पंप के सामने जीवक नर्सिंग होम एवं ट्रामा सेंटर पर आज उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सर्वेश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ छापा मारकर उसे सील कर दिया। टीम ने जब हॉस्पिटल संचालन का रजिस्ट्रेशन तथा बाहर लगे बोर्ड पर डॉक्टरों के नाम तथा वहां बैठने वाले डाक्टर के कागज आदि चेक किए वहां मौजूद कोई भी कर्मचारी ना तो रजिस्ट्रेशन दिखा सका और ना चिकित्सकों के बारे में ही कोई सही जानकारी दे सका।

हॉस्पिटल सील

बिना रजिस्ट्रेशन हॉस्पिटल संचालक करने के कारण सर्वेश कुमार ने हॉस्पिटल सील कर दिया। हॉस्पिटल संचालक के नाम नोटिस देकर हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन तथा चिकित्सकों के प्रमाण पत्र आदि कागज उपलब्ध कराने को कहा गया है। डाक्टर सर्वेश ने बताया कि अगर हॉस्पिटल संचालक अपने रजिस्ट्रेशन व कागज दिखा देते हैं तो हॉस्पिटल की सील खोल दी जाएगी अन्यथा संचालक तथा अन्य लोगों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


अवैध जीवक हॉस्पिटल के बाहर लगे बोर्ड पर डॉ नवल किशोर शाक्य अंतर्राष्ट्रीय कैंसर सर्जन व हरिवेश शाक्य एमबीबीएस एमएस तथा कृष्ण कुमार एमबीबीएस का बोर्ड लगा है। किंतु वहां इन तीनों चिकित्सकों में कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं मिला और ना ही उनके एटा में होने की बात किसी ने बताई।


बोर्ड पर लिखे नामों में भाजपा नेता के पूर्व पति का नाम

आपको बताते चलें बोर्ड पर लिखे नामों में एक नाम भाजपा (BJP) की बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य (Badaun MP Sanghamitra Maurya) के तलाक शुदा पूर्व पति डॉ नवल किशोर शाक्य कैंसर सर्जन का बताया जाता है। फिलहाल स्वास्थ विभाग में हॉस्पिटल के भर्ती मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में भेज कर हॉस्पिटल को सील कर दिया है तथा हॉस्पिटल के संचालक को एक सप्ताह में सभी साक्ष्यों सहित उपलब्ध होने का नोटिस जारी किया है।

डाक्टर हरिवेश शाक्य एटा के मेडिकल कालेज में प्रोफेसर बताये जाते हैं किंतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश त्रिपाठी ने जानकारी होने से इंकार किया है। प्राचार्य अबन्ती बाई मैडिकल कालेज नवनीत चौहान से वार्ता नहीं हो सकी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story