×

Smriti Irani Amethi: दो दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रहीं सांसद स्मृति ईरानी, करोड़ों की योजनाओं का करेंगी उद्घाटन

Amethi News: 27 अगस्त को सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी विकास का खजाना लेकर अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रही हैं।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 25 Aug 2022 2:55 PM GMT
Smriti Irani
X

स्मृति ईरानी  (फोटो-सोशल मीडिया)

Click the Play button to listen to article

Smriti Irani Amethi: 27 अगस्त को सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (MP Smriti Irani) विकास का खजाना लेकर अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रही हैं। जहां वे वेट लैंड सर्वेक्षण पार्क सहित करोड़ों की जन कल्याण कारी योजनाओं का उद्घाटन का उद्घाटन करेंगी। अगले दिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) दिशा की बैठक के लिए राय बरेली के लिए रवाना होंगी।

27 अगस्त को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आएंगी अमेठी

यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य (UP Deputy CM Keshav Maurya) के भ्रमण के तीसरे दिन आगमी 27 अगस्त को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंच रही है। जारी कार्यक्रम के अनुसार स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) सड़क मार्ग से करीब साढ़े तीन बजे अमेठी पहुंचेगी। जहां वे मुसाफिरखाना के शहीद स्मारक स्थल पर माल्यार्पण करेंगी। वही कादू नाला वेटलैंड सर्वेक्षण पार्क का शुभारंभ करेंगी।

सांसद स्मृति ईरानी का कार्यक्रम

आपको बताते चलें कि आम जनमानस के लिए यह पार्क बनाया गया है। इसमें कई सारी खूबियां है। इसके बाद करीब 4:45 बजे सांसद स्मृति ईरानी जामो के के सूखी बाजगढ़ पहुंचेगी। यहां पर वे गांव में कई योजनाओं का लोकार्पण वा शिलान्यास करेंगी। इस दौरान वे आम जनमानस से मुलाकात भी करेंगी। यहां से निकलकर सांसद शाम 6 बजे मुंशीगंज एचएल गेस्ट हाउस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगी। दौरे के दूसरे दिन 28 अगस्त को सांसद स्मृति ईरानी अमेठी के रास्ते रायबरेली जाएंगी। जहां पर वे दिशा की बैठक में हिस्सा लेने के साथ क्रिप्टो रिलीफ कमान्ड सेन्टर (Crypto Relief Command Center) का लोकार्पण करेंगी। सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद सांसद लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी।

कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन

सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरीके से एलर्ट है। सांसद स्मृति ईरानी के दौरे को लेकर प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटा है। वहीं, सांसद स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) के कार्यक्रम को लेकर उनके निजी सचिव विजय गुप्ता ने कहा की हर बार सांसद विकास का खजाना लेकर अमेठी आती हैं। इस बार भी वे कई योजनाओं और विकास कार्यों को अमेठी की जनता को सौंपेंगी।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story