×

पूर्वांचल डॉन बृजेश सिंह की पेशी, सांसद विनोद सोनकर को जमानत

वहीं कौशाम्बी के बीजेपी सांसद विनोद सोनकर द्वारा समर्पण किये जाने पर आचार संहिता के उलंघन के 3 अप्रैल 2014 के मामले में जमानत पर रिहा कर दिया गया ।

Shivakant Shukla
Published on: 11 March 2019 8:18 PM IST
पूर्वांचल डॉन बृजेश सिंह की पेशी, सांसद विनोद सोनकर को जमानत
X

प्रयागराज: 18 साल पहले मऊ को जाने वाले रास्ते पर मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में बाहुबली मुख्तार अंसारी के काफिले पर घात लगाकर बृजेश सिंह व उनके भाई त्रिभवन सिंह व अन्य द्वारा जान लेवा हमला करने के मामले में माफिया डाॅन ब्रजेश सिंह व विधायक त्रिभुवन सिंह प्रयागराज लोवर कोर्ट में हाजिर हुए।

ये भी पढ़ेें— हर चुनाव में उठता है हरित प्रदेश का मुद्दा!

इस हमले में मुख्तार के गनर की फायरिंग में एक हमलावर तथा हमलावरों की गोली से गनर की हत्या व अन्य लोगों के घायल किये जाने की एफआईआर मुख्तार अंसारी द्वारा मुहम्मदाबाद थाना में लिखाई गई थी।

उक्त सत्र परीक्षण के इलाहाबाद स्थान्तरण पर बृजेश सिंह व विधायक त्रिभवन सिंह सोमवार को विशेष जज एमपी एमए ले पवन कुमार तिवारी की कोर्ट में पेश हुए। अदालत ने अभियोजन को 11 अप्रैल 2019 को गवाहों को पेश किए जाने का आदेश दिया है ।

वहीं कौशाम्बी के बीजेपी सांसद विनोद सोनकर द्वारा समर्पण किये जाने पर आचार संहिता के उलंघन के 3 अप्रैल 2014 के मामले में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

ये भी पढ़ेें— डाक देरी से पहुंचाने पर मुख्य डाक महाप्रबंधक पर 25 हजार रूपये का हर्जाना



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story