TRENDING TAGS :
JNU अध्यक्ष कन्हैया पर बिट्टा का निशाना, देश को तोड़ने वाला बताया
आगराः ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट (एआईएटीएफ) के चीफ मनिंदर जीत सिंह बिट्टा ने जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन प्रेसीडेंट कन्हैया कुमार पर निशाना साधा। बिट्टा ने कन्हैया को देश तोड़ने वाला बताया।
क्या कहा बिट्टा ने?
-बिट्टा शनिवार को शहीदों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा के प्रोग्राम को लॉन्च करने आए थे।
-बिट्टा ने कहा कि जेएनयू के छात्र अच्छे हैं, लेकिन कन्हैया जैसे लोग देश तोड़ने वाले हैं।
-अगर कन्हैया की पार्टी का छात्र पैरामिलिट्री या सुरक्षा बलों में आया तो गड़बड़ी होगी।
-ऐसे लोगों की वजह से कश्मीर, बंगाल और अलग खालसा जैसी मांगें उठेंगी।
-युवा कन्हैया जैसे न बनें, देश की सेवा करें।
छात्रों से बात करते मनिंदरजीत सिंह बिट्टा
केजरीवाल पर भी साधे तीर
-एमएस बिट्टा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा।
-कहा, केजरीवाल ने मुझे पागल करार दे दिया था।
-आतंकी भुल्लर को सजा दिलाने की कोशिश पर केजरीवाल ने पागल बताया था।
-मुझे भुल्लर के खिलाफ लड़ते हुए 20 साल बीत गए, कुछ हासिल नहीं हुआ।
केंद्र सरकार पर भी भड़के
-साध्वी प्रज्ञा को क्लीन चिट देने के मामले में केंद्र पर भी बिट्टा भड़के।
-उन्होंने सरकारी व्यवस्था पर तंज कसा।
-बिट्टा ने कहा, 'ऐसी रिपोर्टें बनती रहती हैं, मैं खुद भुक्तभोगी हूं।'
एंटी टेरर मिलिट्री कोर्ट की जरूरत बताई
-एमएस बिट्टा ने एंटी टेरर मिलिट्री कोर्ट बनाने की मांग की।
-ऐसे कोर्ट छह महीने में आतंकियों का फैसला कर सजा दे सकते हैं।
-सैन्य कानून के तहत आतंकियों से निपटने पर दिया जोर।
'श्रद्धांजलि' योजना के बारे में बताया
-शहीदों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की योजना है श्रद्धांजलि।
-बच्चों को मुफ्त रहने, खाने और पढ़ाई की व्यवस्था करेंगे बिट्टा।
-आने वाले वक्त में मुफ्त हायर एजुकेशन के लिए कॉलेज भी खोलेंगे।
-इस कार्यक्रम में हर सुरक्षाबल के शहीद जवानों के बच्चे लिए जाएंगे।
-योजना से युवाओं में देशभक्ति पैदा करेंगे बिट्टा।