×

मदरसे के मुफ्ती की गोली मारकर हत्या,लोगों ने NH-91 किया जाम

Admin
Published on: 3 April 2016 10:29 AM IST
मदरसे के मुफ्ती की गोली मारकर हत्या,लोगों ने NH-91 किया जाम
X

एटा: कोतवाली नगर क्षेत्र में एक मदरसे के मुफ्ती की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मुफ्ती को 4 गोलियां लगी हैं जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मुफ्ती की हत्या से आक्रोशित लोगों ने एनएच 91 जाम कर दिया।

क्या है मामला

-कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के मदरसे जामिया इसाअत उल उलूम में कुछ अज्ञात हमलावर घूस गए।

-उन्होंने मदरसे के मुफ़्ती सहजाद (45) की गोली मारकर हत्या कर दी।

-मुफ़्ती को चार गोलियां मारी गयी जिस से वे वही पर ढेर हो गए।

यह भी पढ़े...सर्राफा व्यापारी की पत्नी ने लगाई फांसी, आर्थिक तंगी बनी परिवार की आफत

-मुफ़्ती की हत्या की खबर सुनकर शहर भर में ऑफ्टर तफरी का माहौल बन गया।

-हजारों की संख्या में लोग एनएच 91 पर सरकारी अस्पताल के सामने जमा हो गए।

-मुफ़्ती की बॉडी को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

-आक्रोशित लोग मुफ़्ती के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग का रहे थे।

क्या कहती है पुलिस

-मुफ़्ती सहजाद की उनके आवास में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

-साबिर नाम के व्यक्ति द्वारा हत्या करना बताया गया है।

-बताये गए आरोपी साबिर के घर पर भी दबिस दी गई है।

यह भी पढ़े... मातम में बदली ममता: मां ने 2 बच्चों को छत से फेंका, एक की मौत

-मुफ़्ती की पत्नी आविदा खातून ने साबिर अली और उसके बेटे नदीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

-आईपीसी की धारा 302 ,307 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

-रिपोर्ट में मदरसे से लगी जमीन के विवाद में हत्या का आरोप लगाया गया है।

-कानून व्यवस्था को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल तैनात किया गया है।

-कासगंज जिले से भी पीएसी और पुलिस बल मंगाया गया है।

-इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं।

यह भी पढ़े... VIDEO: आग की चपेट में आकर बच्‍ची की मौत, 2 झुलसे, 3 दर्जन दुकानें खाक



Admin

Admin

Next Story