×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नकवी ने कहा- ओवैसी फुंकी बंदूक-छूटे कारतूस, चाहते हैं यूपी में दंगा

Newstrack
Published on: 8 Feb 2016 2:05 PM IST
नकवी ने कहा- ओवैसी फुंकी बंदूक-छूटे कारतूस, चाहते हैं यूपी में दंगा
X

रामपुर: केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कहा, ''ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादूल मुस्लमीन के प्रेसीडेंट अससउद्दीन ओवैसी फुंकी बंदूक और छूटे कारतूस हैं, जो सांप्रदायिक उन्माद नहीं फैला पाएंगे। इस महीने विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव और अगले साल चुनाव को देखते हुए ओवैसी सांप्रदायिक उन्माद फैलाना चाहते हैं, जिसमें वह सफल नहीं होंगे। बीजेपी यूपी में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।''

गुलाम अली का विरोध गलत

-मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा-पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का लखनऊ महोत्सव में शिवसेना का विरोध गलत है।

-देश शिवसेना नहीं चलाती है। देश में कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम कोई भी संस्था कर सकती है।

-पाकिस्तान की सभ्यता और संस्कृति से कोई कम्पीटिशन करने की जरूरत नहीं है।

-हम उनके सोचे पर नहीं चल सकते। देश संविधान से चलता है।

'धर्म के नाम पर अधर्म नहीं'

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा-कोई भी महिला किसी मंदिर में जा सकती है। महिलाओं को समानता का अधिकार है। धर्म के नाम पर अधर्म की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती।

नकवी ने और क्या कहा?

-हेडली की वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए गवाही होना कोई अजूबा नहीं है।

-बढ़ती तकनीक और संचार का कोर्ट उपयोग करती है।

-कांग्रेस और उसके साथी बजट सत्र को बाधित कर देश की तरक्की पलीता लगाना चाहते हैं।

-यह देश हित में नहीं है। सत्र सकारात्मक, रचनात्मक होना चाहिए। सरकार चाहेगी कि बजट सत्र में ऐसा नहीं हो।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story