TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मुख्तार अंसारी केस: एंबुलेंस मामले में डॉ. अलका राय से घंटों पूछताछ

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में आज बाराबंकी पुलिस डॉ अलका राय से एंबुलेंस प्रकरण में पूछताछ करने के लिए पहुंची।

Monika
Published on: 4 April 2021 6:34 PM IST
मुख्तार अंसारी केस: एंबुलेंस मामले में डॉ. अलका राय से घंटों पूछताछ
X

डॉ अलका राय से पूछताछ करने मऊ पहुंची बाराबंकी पुलिस (फाइल फोटो ) 

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में आज बाराबंकी पुलिस डॉ अलका राय से एंबुलेंस प्रकरण में पूछताछ करने के लिए पहुंची। बाराबंकी पुलिस डॉ अलका राय से करीब 2 घंटे तक लगातार एक बंद कमरे में पूछताछ करती रही । बाराबंकी से आई हुई 5 सदस्य टीम में 2 महिला पुलिस कांस्टेबल भी पूछताछ के दौरान मौके पर मौजूद रही। हालांकि इस पूछताछ में मऊ जनपद की कोतवाली पुलिस के कोतवाल डीके श्रीवास्तव भी पूछताछ में मौजूद रहे ।

मीडिया को जानकारी देने से किया इनकार

2 घंटे चली पूछताछ के बाद जब बाराबंकी पुलिस के इंस्पेक्टर मारकंडेय सिंह बाहर निकले तो उनसे मीडिया ने बात करने की कोशिश की तो पहले उन्होंने मना कर दिया । पूछताछ के बाद बाराबंकी पुलिस वापस चली गई ।

विरोधियों की साजिश

पूरे प्रकरण पर अलका राय से मीडिया ने बात किया तो अलका राय का कहना था कि यह मेरे विरोधियों की साजिश और मुझे फंसाया जा रहा है हालांकि बाराबंकी पुलिस ने बहुत सारे सवालों की पूछताछ की जिसमें प्रमुख रुप से वोटर आईडी कार्ड पर एंबुलेंस जारी हुआ था वोटर आई कार्ड पर मेरे फोटो लगे हुए थे लेकिन उस पर मेरा सिग्नेचर नहीं था इसी तरीके के और कई सवाल थे जिसको बाराबंकी पुलिस ने पूछताछ के दौरान उन्होंने मेरे साथ बातचीत की पूरी रिकॉर्डिंग किया और उसको अपने साथ के लिए डॉ अलका राय ने कहा कि मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और मुझे न्याय मिलेगा। हालांकि उन लोगो ने मेरा वोटर आईडी कार्ड भी ले गए।


रिपोर्ट- आसिफ रिजवी



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story