TRENDING TAGS :
Mukhtar Ansari Death: मौत के बाद मुख्तार का परिवार बांदा के लिए रवाना
Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनका परिवार बांदा जेल के लिए रवाना हो गया है।
Mukhtar Ansari Death Update: माफिया डान मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) का बांदा जेल में करीब 8:30 बजे हार्ट अटैक आने के वजह से मौत हो गई। मुख्तार अंसारी की खराब तबीयत की सूचना मिलते ही उनके परिजन बांदा के लिए रवाना हो गये। बताया जा रहा है की कुछ ही देर में परिजन बांदा पहुंच जायेगा।
जिले धारा 144 लागू
बताया जा रहा है की माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को गुरुवार शाम को हार्टअटैक (Cardiac Arrest) आ गया। जिसके चलते डाक्टरों की तीन टीम ने जेल में ही इलाज शुरू कर दिया। लेकिन हालत में सुधार न होता देख बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करना पड़ा जहां उनका इलाज चल रहा था लेकिन मुख्तार अंसारी की मौत हो गई। मुख्तार की मौत की सूचना मिलते ही गाजीपुर में धारा 144 लागू कर दिया गया है ।
दो दिन पहले भी तबीयत हुई थी खराब
बता दें कि माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की तबीयत 26 मार्च को भी खराब हो गई थी। मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब होते ही दो दिन पहले भी मेडिकल कॉलेज (Medical College Banda) में भर्ती किया गया था। इस दौरान चौदह घंटे बाद जब तबीयत में सुधार हुआ तो मुख्तार को फिर से बांदा जेल भेज दिया गया था।
जेल में बंद था मुख्तार
बता दें की माफिया डान मुख्तार अंसारी 19 साल से जेल में बंद था। सोलह सालों तक मुख्तार अंसारी अलग अलग जेलों से होते हुए पंजाब (Punjab) के रोपण जेल पहुंचा। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद मुख्तार को बांदा जेल लाया गया था। जहां वो तीन सालों से बंद था।
बड़ा माफिया डॉन था मुख्तार
मुख्तार अंसारी का नाम बड़े माफिया डॉन में शामिल था। मुख्तार अंसारी का बर्चस्व यूपी के हर जनपदों में था।