×

नहीं बचेंगे मुख्तार अंसारी: यूपी पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, करीबी को धर दबोचा

कानपुर घटना के बाद शासन की नजरे अब अपराधियों के खिलाफ टेड़ी हो चुकी है। पूरे प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही हैं।

Newstrack
Published on: 20 Aug 2020 4:47 PM IST
नहीं बचेंगे मुख्तार अंसारी: यूपी पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, करीबी को धर दबोचा
X
मुख्तार अंसारी की फाइल फोटो

गाजीपुर: कानपुर घटना के बाद शासन की नजरे अब अपराधियों के खिलाफ टेड़ी हो चुकी है। पूरे प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही हैं। इसी के तहत उत्तर प्रदेश की गाजीपुर पुलिस भी अपराधियों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्यवाही कर रही हैं।

ये भी पढ़ें:अगले 5 दिनों के दौरान देश के मध्य भागों में तेज बारिश होने की संभावना

नहीं बचेंगे मुख्तार अंसारी: यूपी पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, करीबी को धर दबोचा

करीमुद्दीनपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाई

गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाने के तेज-तर्रार थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश की अगुवाई में करीमुद्दीनपुर पुलिस ने मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी मेहरुद्दीन खां उर्फ नन्हें खां को थाने क्षेत्र के महेंद गांव से सुबह करीब 5 बजे गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया की महेंद गांव निवासी मेहरुद्दीन खां उर्फ नन्हें खां पुत्र अजीमुलहक जिसके द्वारा वर्चस्व बनाने व आर्थिक लाभ हेतु मगंई नदी पर अवैध पुल बनाया जा रहा था।

थानाध्यक्ष ने बताया की राजस्व विभाग की तहरीर पर थाना करीमुद्दीनपुर मु0 अ0 सं0 190/120धारा 431,432 भा0द0 वि व 315 लोक संपत्ति क्षति निवारण कर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त के खिलाफ लगातार दबीश दी जा रही थी, उन्होंने आगे बताया कि लगातार फरार चल रहें नन्हें खां के उपर 25000 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

यह है पुरा मामला

पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी गैंग का बेहद करीबी सदस्य एवं महेंद गांव के ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि नन्हे खां जिसने मंगई नदी पर कई करोड़ रुपए की सरकारी जमीन फर कब्जा कर रखा है। जिसने अवैध रूप से मछली पालन के उद्देश्य से अवैध पुल का निर्माण कर दिया था । इस पुल को पुलिस प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया गया था। और आरोपी नन्हें खान विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।

वहीं थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया की पकड़े गये नन्हे खां के पास से एक 315 बोर का लोडेड तमंचा व एक जिंदा कारतुस बरामद हुआ है। उन्होंने बताया की मुखबिर से सुचना मिलते ही अपनी टीम जिसमें थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह,उपनिरीक्षक भुपेन्द्र कुमार,उपनिरीक्षक संदीप कुमार,उपनिरीक्षक अभीराज सरोज,हेडकांस्टेबल कालीचरन,कांस्टेबल कमलेश कुमार कांस्टेबल ,कांस्टेबल नागेंद्र के साथ उसके गांव महेंद से गिरफ्तार कर लिया।

नहीं बचेंगे मुख्तार अंसारी: यूपी पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, करीबी को धर दबोचा

ये भी पढ़ें:यूपी में बिजली पर बवाल, एमडी एम देवराज ने लिया ये फैसला

मुख्तार के करीबियों पर यूपी पुलिस की टिकी हैं नज़रें

कानपुर कांड के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की नजरे अब अपराधियों के खिलाफ टेड़ी हो चुकी है, फरार अपराधियों व अबैध कब्जा करने वाले अपराधियों के चल अचल, संपत्तियों को जब्त किया जा रहा हैं। तो वहीं पुर्वांचल के बाहुबली मोख्तार अंसारी के गुर्गों पर कार्यवाही की जा रही, इस कार्यवाई से पहले भी मऊ जिले के कोपा व मऊ में दो गुर्गों की चल अचल संपत्ति जब्त की जा चुकी है। बताते चले की अभी कुछ दिन पहले ही मुख्तार के शार्प शूटर राकेश पान्डेय व हनुमान पान्डेय को लखनऊ में एसटीएफ ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था।

रिपोर्ट-रजनीश कुमार मिश्र, गाजीपुर

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story