TRENDING TAGS :
काला पानी की सजा से कम नहीं बांदा की जेल, मुख्तार फिर कैद होंगे बैरक 15 में
मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की बांदा जेल की बैरक नंबर १५ नंबर में कैद रखा जाएगा। बांदा की ये जेल काला पानी की सजा
नई दिल्ली। माफिया मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की बांदा जेल की बैरक नंबर १५ नंबर में कैद रखा जाएगा। बांदा की ये जेल काला पानी की सजा से कम नहीं है। यहां पर बड़े-बड़े माफिया, डॉन, डकैत सजा काट चुके हैं। इस जेल में अभी भी कई बेहद खतरनाक अपराधी बंद हैं। मुख्तार अंसारी जोकि पांच बार यूपी से विधायक रह चुके हैं, को लाने के लिए यूपी पुलिस रोपड़ पहुंच चुकी है। दूसरी तरफ बांदा जेल में माफिया के आने का इंतजार किया जा रहा है। मुख्तार को उसी जेल में वापस से लाया जा रहा है, जहां से उसे पंजाब ले जाया गया था।
सैकड़ों आपराधिक मामले दर्ज
यूपी लाने से पहले मुख्तार अंसारी का कोरोना टेस्ट कराया गया है। अभी उसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सुरक्षा कारणों से मुख्तार को पंजाब से यूपी ले जाने वाला रूट प्लान बेहद गोपनीय रखा गया है। मुख्तार की रवानगी के दौरान पंजाब पुलिस के कुछ जवान भी शामिल रहेगें।
यूपी की बांदा जेल की बात करें तो यहां डकैत ददुआ, 7 लाख के इनामी बलखड़िया, गौरी यादव, संग्राम सिंह जैसे डकैतों की गैंग के कई सदस्य बंद हैं। चंबल और पाठा के जंगलों के तानाशाह रहे इन लोगों पर सैकड़ों आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बता दें, बांदा उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड का वह इलाका है, जहां आम लोगों के लिए भी सुविधाओं की बड़ी मुश्किल है। तो अब ऐसे में बांदा जेल और जेल में बंद जरूरत से ज्यादा कैदियों का क्या मंजर होता होगा।
सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश
इसके साथ ही मुख्तार को बांदा जेल लाने से पहले आईजी, डीएम आनंद कुमार सिंह और एसपी डॉ. एसएस मीणा ने पुलिस फोर्स के साथ जेल परिसर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं जेल के अंदर और बाहर कई जगहों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं। और जेल बाउंड्रीवॉल पर हर 10 से 15 फिट की दूरी पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है।
सूत्रों के अनुसार, सन् 2017 में मुख्तार अंसारी को बांदा जेल लाया गया था, उस समय उसे 15 नंबर बैरक में रखा गया था। इसके साथ ही जानकारों का मानना है बांदा जेल की ये सबसे सुरक्षित बैरक है। और इस बार भी बैरक नंबर 15 में मुख्तार अंसारी को रखा जाएगा।