TRENDING TAGS :
Mukhtar Ansari Son: मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को 25 अगस्त तक गिरफ्तार करने का आदेश, 8 टीमें लगीं
Mukhtar Ansari Son: अब्बास की गिरफ्तारी के लिए 8 टीमों का गठन किया गया है। जिसमें 84 पुलिसकर्मी हैं। हर टीम में 1 इंस्पेक्टर, 2 दारोगा और 7 सिपाही को रखा गया है। इन 8 टीमों को 4 ACP लीड कर रहे हैं।
Mukhtar Ansari Son: माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी के बेटे मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी को 25 अगस्त तक गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है। एमपी एमएलए कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद से ही अब्बास अंसारी फरार चल रहा है। जिसके मद्देनजर, पुलिस लगातार अलग-अलग ठिकानों पर दबिश डाल रही है। अब तक लखनऊ, मऊ, गाजीपुर और दिल्ली के 56 ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है।
वहीं, कोर्ट ने भगोड़ा घोषित करने की पुलिस की याचिका को खारिज कर दिया है। गौरतलब है कि अब्बास अंसारी पर 3 साल पहले लखनऊ के महानगर थाने में एक शस्त्र लाइसेंस पर असलहे खरीदने और फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके अलावा, कई और मुकदमे भी दर्ज हैं। वहीं, पुलिस द्वारा संपत्ति कुर्क करने का नोटिस पहले ही दिया जा चुका है।
अब्बास की गिरफ्तारी के लिए लगी 8 टीमें
अब्बास की गिरफ्तारी के लिए 8 टीमों का गठन किया गया है। जिसमें 84 पुलिसकर्मी हैं। हर टीम में 1 इंस्पेक्टर, 2 दारोगा और 7 सिपाही को रखा गया है। इन 8 टीमों को 4 ACP लीड कर रहे हैं।
अब्बास अंसारी पर दर्ज हैं 7 मुकदमे
• मुकदमा अपराध संख्या 97/ 22 - 506, 171 एफ, 153 ए, 186, 189, 120बी आईपीसी शहर कोतवाली मऊ।
• मुकदमा अपराध संख्या 236/ 20 -120 बी, 420, 467, 468, 471, लोक संपत्ति निवारण अधिनियम हजरतगंज, लखनऊ।
• मुकदमा अपराध संख्या 689/20 - 120 बी, 420, 323, 356, 467, 468, 471, 474, 417 आईपीसी गाजीपुर।
• मुकदमा अपराध संख्या 27/22 - 171 जी, 188 आईपीसी, 133 लोक प्रतिनिधि अधिनियम दक्षिणटोला, मऊ।
• मुकदमा अपराध संख्या 431/ 19 - 419, 420, 467, 468, 471, 30 आर्म्स एक्ट, महानगर लखनऊ।
• मुकदमा अपराध संख्या 95/22 - 188, 171 च आईपीसी शहर कोतवाली मऊ।
• मुकदमा 106/ 22 - 171 एच, 188, 341, आईपीसी, शहर कोतवाली मऊ।
'पुलिस के पहुंचने से पहले बदल देते हैं ठिकाना'
अब्बास अंसारी को पकड़ने के लिए महानगर पुलिस ने चार टीमें बना रखी हैं। जिसने अभी तक दिल्ली, गाजीपुर, मऊ और लखनऊ के कई ठिकानों पर दबिश डाली, लेकिन पुलिस को उसके मकसद में कामयाबी नहीं हासिल हो सकी। अधिकारियों की माने तो पुलिस के पहुंचने से पहले ही अब्बास अंसारी अपना ठिकाना बदल देते हैं।
गुर्गों के फोन सर्विलांस पर
बता दें कि पुलिस ने बुधवार की रात लखनऊ में नौ स्थानों पर दबिश दी। जिसमें चिनहट, आशियाना और एफआई टॉवर का नाम है। पुलिस द्वारा चिनहट में माइकल और आशियाना में सुरेंद्र कालिया के घर दबिश डाली गई।