×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chitrakoot News: अब्बास अंसारी से जेल में मिलने गई पत्नी निकहत को पुलिस ने लिया हिरासत में, आपत्तिजनक चीजें बरामद

Chitrakoot News: Chitrakoot News: चित्रकूट जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी से बेटे अब्बास अंसारी से मुलाकात करने पहुंची पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जानकारी के मुताबिक निकहत अंसारी अपने पति अब्बास अंसारी से मिलने अवैध तरीके से गयी थीं।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 11 Feb 2023 9:37 AM IST (Updated on: 11 Feb 2023 4:02 PM IST)
Chitrakoot News
X

अब्बास अंसारी (फोटो: सोशल मीडिया)

Chitrakoot News: चित्रकूट जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी से बेटे अब्बास अंसारी से मुलाकात करने पहुंची पत्नी निकहत अंसारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जानकारी के मुताबिक निकहत अंसारी अपने पति अब्बास अंसारी से अवैध तरीके से मिलने गयी थीं। जिसकी जानकारी होने पर डीएम और एसपी ने चित्रकूट जेल पहुंच गये। उन्होने पाया कि डिप्टी जेलर के कमरे में निकहत अंसारी अपने पति से मुलाकात कर रही थी। ये पूरा मामला शुक्रवार 10 फरवरी देर शाम का बताया जा रहा है।

पुलिस कर रही पूछताछ

अधिकारियों ने तलाशी लेने पर मोबाइल व अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत निकहत को हिरासत में ले लिया। पुलिस निकहत अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जेल प्रशासन की लापरवाही को लेकर भी जांच के आदेश दे दिये गए हैं। डीआईजी जेल प्रयागराज को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद चित्रकूट जेल में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होगी।

जेल प्रसाशन की मिली भगत से निकहत पहुंची जेल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निकहत अंसारी जेल प्रसाशन की मिलीभगत से अपने पति अब्बास अंसारी से मिलने चित्रकूट जेल पहुंची थी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने निकहत अंसारी के पास से मोबाइल फोन समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की है। पुलिस ने निकहत अंसारी का मोबाइल जब्त कर लिया है। पुलिस ने निकहत अंसारी के हिरासत में लेने के बाद गोपनीय जगह पर रखा है, फिलहाल इस पूरे मामले में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

पूरे मामले में डीजी जेल आनंद कुमार ने डीआईजी जेल प्रयागराज को मामले की जांच सौंप दी है। डीआईजी जेल शनिवार को मामले की रिपोर्ट सौंपेंगे। बता दें कि अब्बास अंसारी मनी लांड्रिंग के मामले में चित्रकूट जेल में बंद हैं।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story