×

अभ्युदय योजना की हुई शुरुआत, अयोध्या में 16 फरवरी से होगा शुभारंभ

प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी न कर पाने वाले युवाओं के लिए अभ्युदय योजना का शुभारम्भ सोमवार को कर दिया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से ऑन लाइन माध्यम से योजना का शुभारम्भ किया गया

Ashiki
Published on: 15 Feb 2021 6:27 PM IST
अभ्युदय योजना की हुई शुरुआत, अयोध्या में 16 फरवरी से होगा शुभारंभ
X
अभ्युदय योजना की हुई शुरुआत, अयोध्या में 16 फरवरी से होगा शुभारंभ

अयोध्या: प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी न कर पाने वाले युवाओं के लिए अभ्युदय योजना का शुभारम्भ सोमवार को कर दिया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से ऑन लाइन माध्यम से योजना का शुभारम्भ किया गया, वहीं मण्डल स्तर पर इस योजना का शुभारम्भ मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल द्वारा औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री के शुरूआत एसएसवी इंटर कालेज व साकेत महाविद्यालय में किया गया।

ये भी पढ़ें: मिर्जापुर में ढाबा व्यवसायी हत्याकांड में एक और गिरफ्तार, आरोपियों की संख्या हुई नौ

की गयी समीक्षा

इन कक्षाओं में सिविल सेवा, पीसीएस, जेईई, नीट, एनडीए/सीडीएस व अन्य प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों को निःशुल्क सीधे/प्रत्यक्ष प्रशिक्षण/आनलाइन प्रशिक्षण/सलाह प्रदान किये जाने के सम्बंध में निर्देश दिये गये हैं। इस कार्यक्रम के शुभारम्भ के बाद मण्डलायुक्त द्वारा इस योजना के चरणबद्व तरीके से लागू करने हेतु जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त वेदप्रकाश मौर्य, उप निदेशक समाज कल्याण तथा शिक्षा से जुड़े अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी।

इस बैठक में अपर जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर, जिला विद्यालय निरीक्षक, साकेत महाविद्यालय, लोहिया विवि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मण्डलायुक्त विशेष रूप से आज एसएसवी इंटर कालेज में शामिल हुये तथा जिलाधिकारी झा विकास भवन में विडियो कांफे्रसिंग के माध्यम से इस योजना की सीधे जानकारी प्राप्त की, जहां मुख्यमंत्री द्वारा शुभारम्भ किया गया।

ये भी पढ़ें: युवा चेतना गरीब, किसान और मजदूर के विकास हेतु संघर्षरत है: रोहित कुमार सिंह

मण्डल मुख्यालयों पर दिनांक 16 फरवरी से निःशुल्क कोचिंग प्रारम्भ की जायेगी इसकी समीक्षा मण्डलायुक्त द्वारा किया गया। इसमें समय से संचालन करने हेतु निर्देश दिये गये। इन्होंने अभ्युदय कोचिंग सम्बंधित चयनित बच्चों का व्हाटशप गु्रप बनाने का भी निर्देश दिये, जिससे इसकी जानकारी बच्चों को समय से मिल सकें तथा सभी बच्चें जो बच्चें पंजीकृत है उनको समय से जानकारी देने के निर्देश दिये गए।

रिपोर्ट: नाथ बख्श सिंह



Ashiki

Ashiki

Next Story