TRENDING TAGS :
सपा सुप्रीमो ने कहा- तमिलनाडु ने ही नहीं, बल्कि देश की राजनीति ने खो दिया एक जुझारू नेता
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने तमिलनाडु की सीएम जयललिता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ''अम्मा नाम से विख्यात सुश्री जयललिता अपने समर्थकों में अत्यंत लोकप्रिय रहीं। उन्होंने तमिलनाडु की राजनीति में काफी लंबे समय से प्रमुख भूमिका निभाई। उनके जाने से देश की राजनीति ने एक प्रभावशाली और जुझारू नेता खो दिया है।''
वहीं, नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म ख़ान ने भी जयललिता के निधन पर गहरा दु:ख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि वह बहुत ही लोकप्रिय राजनेता थीं।तमिलनाडु की राजनीति पर उन्होंने अमिट छाप छोड़ी है। उनके निधन से देश, ख़ासकर तमिलनाडु की राजनीति को गहरा आघात पहुंचा है।
Next Story