TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mulayam Singh Yadav Death Live: मुलायम को अंतिम विदाई देने के लिए कल मोदी सहित तमाम VVIP के पहुंचने की संभावना

Mulayam Singh Yadav Death: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पुरोधा मुलायम सिंह यादव नहीं रहे।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 10 Oct 2022 9:17 PM IST (Updated on: 10 Oct 2022 9:17 PM IST)

Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पुरोधा मुलायम सिंह यादव नहीं रहे। समाजवाद के पुरोधा लोहिया, जनेश्वर मिश्र के बाद मुलायम सिंह यादव के अवसान के साथ एक युग का अंत हो गया। उत्तर प्रदेश सरकार ने सपा संरक्षक श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा, नेताजी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। मुलायम सिंह यादव ने हरियाणा के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। इस मौके पर उनके परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। मुलायम सिंह यादव 82 वर्ष के थे वह देश के रक्षामंत्री व उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहें। उनके निधन पर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित प्रमुख नेताओं ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया हैं। मुलायम सिंह यादव को उत्तर प्रदेश में यादव मुस्लिम वोट बैंक के साथ पिछड़ों की राजनीति को आधार बनाने के लिए जाना जाता है।

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज सुबह 8:00 बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. वह पिछले 1 हफ्ते से मेदांता में भर्ती थे जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था. मुलायम पिछले 1 हफ्ते से वेंटिलेटर पर थे और उन्हें कई प्रकार की समस्याएं थी. उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. जिसके बाद आज सुबह 8:00 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. मुलायम सिंह के निधन की खबर मिलते ही उनके पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और समर्थकों में मायूसी छा गई. क्योंकि जब से मुलायम सिंह अस्पताल में भर्ती हैं सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे. लेकिन आज सुबह यह दुखद खबर उन्हें मिली है।

अखिलेश यादव के हवाले से समाजवादी पार्टी ने नेताजी के निधन की खबर दी है. अखिलेश यादव ने कहा है कि मेरे आदरणीय पिताजी और सबके नेता जी नहीं रहे। बता दे पिछले रविवार को मुलायम सिंह यादव को सांस लेने में तकलीफ और यूरिन इन्फेक्शन बढ़ने के बाद मेदांता के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत लंबे समय से खराब थी लेकिन रविवार से उनकी हालत गंभीर हो गई तो उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव के साथ लगातार गुरुग्राम अस्पताल में मौजूद रहकर नेताजी की देखरेख कर रहे थे उनके चाचा रामगोपाल शिवपाल समेत परिवार के दूसरे सदस्य भी मेदांता में मौजूद है अब मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर पहले दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय लाया जाएगा वहां से लखनऊ आएगा और फिर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Live Updates

  • 10 Oct 2022 10:30 AM IST

    Mulayam Singh Yadav Death Live Updates: रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा

    Mulayam Singh Yadav Death Live Updates: रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा

    राजनीति में विरोधी होने के बावजूद मुलायम सिंह जी के सबसे अच्छे संबंध थे। जब भी उनसे भेंट होती तो वे बड़े खुले मन से अनेक विषयों पर बात करते। अनेक अवसरों पर उनसे हुई बातचीत मेरी स्मृति में सदैव तरोताज़ा रहेगी। दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ।

    ~ राजनाथ सिंह (रक्षा मंत्री, भारत सरकार)

  • 10 Oct 2022 10:24 AM IST

    Mulayam Singh Yadav Death Live Updates: पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

    Mulayam Singh Yadav Death Live Updates: पीएम मोदी ने तीसरे ट्वीट में श्रद्धांजलि देते हुए कहा 

    जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह यादव जी के साथ मेरी कई बातचीत हुई। घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था। उनका निधन मुझे पीड़ा देता है। उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदना। शांति।

  • 10 Oct 2022 10:22 AM IST

    Mulayam Singh Yadav Death Live Updates: पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

    Mulayam Singh Yadav Death Live Updates: पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि में एक और ट्वीट करते हुए कहा

    मुलायम सिंह यादव जी ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई। वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे। रक्षा मंत्री के रूप में, उन्होंने एक मजबूत भारत के लिए काम किया। उनके संसदीय हस्तक्षेप व्यावहारिक थे और राष्ट्रीय हित को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे।

  • 10 Oct 2022 10:20 AM IST

    Mulayam Singh Yadav Death Live Updates: पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

    Mulayam Singh Yadav Death Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलायम सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है।

    श्री मुलायम सिंह यादव जी एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे। उन्हें एक विनम्र और जमीन से जुड़े नेता के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया, जो लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे। उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

  • 10 Oct 2022 10:05 AM IST

    Mulayam Singh Yadav Death Live Updates

    Mulayam Singh Yadav Death Live Updates: अखिलेश यादव ने दी अपने पिता के निधन की दुखद सूचना



  • 10 Oct 2022 10:03 AM IST

    Mulayam Singh Yadav Death Live Updates

    Mulayam Singh Yadav Death Live Updates


  • 10 Oct 2022 9:55 AM IST

    Mulayam Singh Expire Live Updates

    Mulayam Singh Expire Live Updates: मुलायम सिंह यादव ने आज मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस। वह 22 अगस्त से मेदांता में भर्ती थे। 2 अक्टूबर से वेंटिलेटर पर थे। सुबह 8.16 पर मेदांता हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। समाजवादी राजनीति को एक नई पहचान दिलाने के लिए मुलायम सिंह को हमेशा याद किया जाएगा।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story