TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मुलायम सिंह ने सपा कार्यालय में किया ध्वजारोहण, कहा- आज का दिन ऐतिहासिक

समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक है। आज ही के दिन स्वतंत्र भारत का संविधान लागू हुआ।

Ashiki
Published on: 26 Jan 2021 9:18 PM IST
मुलायम सिंह ने सपा कार्यालय में किया ध्वजारोहण, कहा- आज का दिन ऐतिहासिक
X
गणतंत्र दिवस 2021: मुलायम सिंह यादव ने सपा कार्यालय में किया ध्वजारोहण

लखनऊ: आज पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक है। आज ही के दिन स्वतंत्र भारत का संविधान लागू हुआ।

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर देश के किसान का दुखी होना अच्छी बात नहीं: अजय कुमार लल्लू

मुलायम सिंह बोले- आजादी को बनाए रखना है

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि इस आजादी के लिए गांधी जी और कितनों ने ही त्याग और तपस्या की तथा बलिदान दिए। इस आजादी को बनाए रखना है। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट, लखनऊ सहित प्रदेश भर में समाजवादी पार्टी कार्यालयों ने गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

ये नेता रहे मौजूद

इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने गीत-संगीत की प्रस्तुति दी जबकि सपेरा मण्डली ने बीन की धुन निकाली। ध्वजारोहण कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद अहमद हसन, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राजेन्द्र चौधरी, रविन्द कुमार सिंह, रामसुन्दर दास निषाद एवं आशू मलिक आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: बकरी बनी मौतः हरदोई में युवक की बेरहमी से पिटाई, इलाज के दौरान तोड़ा दम

अखिलेश तिवारी



\
Ashiki

Ashiki

Next Story