×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मुलायम की समधन का LDA से तबादला, कई प्राधिकरणों इंजीनियर भी इधर से उधर

आरोपों पर सख्त यूपी सरकार ने मुलायम सिंह यादव की समधन अम्बी बिष्ट का तबादला कर दिया है। वे लखनऊ विकास प्राधिकरण में उप सचिव के पद पर तैनात थीं, जिन्हे फर्रुखाबाद के स्थानीय निकाय में नई तैनाती दी गई है। इसके आलावा यूपी सरकार ने अलग-अलग विकास प्राधिकरणों में तैनात 6 अधिशासी अभियंताओं का तबादला कर दिया है। जिसमे भूपेन्द्र वीर सिंह को हापुड़-पिलखुआ विकास प्राधिकरण से लखनऊ विकास प्राधिकरण में नई तैनाती मिली है।

priyankajoshi
Published on: 3 Feb 2018 4:41 PM IST
मुलायम की समधन का LDA से तबादला, कई प्राधिकरणों इंजीनियर भी इधर से उधर
X

लखनऊ: आरोपों पर सख्त यूपी सरकार ने मुलायम सिंह यादव की समधन अम्बी बिष्ट का तबादला कर दिया है। वे लखनऊ विकास प्राधिकरण में उप सचिव के पद पर तैनात थीं, जिन्हे फर्रुखाबाद के स्थानीय निकाय में नई तैनाती दी गई है। इसके आलावा यूपी सरकार ने अलग-अलग विकास प्राधिकरणों में तैनात 6 अधिशासी अभियंताओं का तबादला कर दिया है। जिसमे भूपेन्द्र वीर सिंह को हापुड़-पिलखुआ विकास प्राधिकरण से लखनऊ विकास प्राधिकरण में नई तैनाती मिली है।

वहीं विमल कुमार सोनकर को गोरखपुर से बुलंदशहर विकास प्राधिकरण, मुकेश कुमार अग्रवाल को मथुरा-वृंदावन से कानपुर विकास प्राधिकरण, सुधीश कुमार सिन्हा को बांदा से गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, आशु मित्तल को मेरठ से कानपुर और अनिल कुमार मिश्रा को बरेली से सहारनपुर विकास प्राधिकरण में भेजा गया है। साथ ही तीन अभियंताओं को प्रोन्नति दी गई है।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story