×

IPL: मुंबई -गुजरात मैच आज, स्मिथ बोले- प्लेऑफ में पहुंचेंगे लायंस

Rishi
Published on: 21 May 2016 4:40 AM IST
IPL: मुंबई -गुजरात मैच आज, स्मिथ बोले- प्लेऑफ में पहुंचेंगे लायंस
X

कानपुरः कोलकाता नाइटराइडर्स पर छह विकेट से शानदार जीत दर्ज करने वाली गुजरात लायंस की टीम आज ग्रीन पार्क स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के सामने होगी। गुजरात लायंस को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कोलकाता को हराना होगा। लायंस के ऑलराउंडर ड्वेन स्मिथ ने उम्मीद जताई है कि उनकी टीम शान से प्लेऑफ में पहुंचेगी।

क्या कहा स्मिथ ने?

-स्मिथ ने कहा कि पिच गेंदबाजों की मददगार है और उसका फायदा उठाएंगे।

-हमारी नजरें आज मुकाबले पर टिकी हुई हैं।

-स्मिथ ने कोलकाता के साथ मैच में 8 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

-मुंबई से मैच जीतने पर गुजरात लायंस प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।

दोनों टीमों ने जमकर बहाया पसीना

-ग्रीन पार्क में शुक्रवार को दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर प्रैक्टिस की।

-मुंबई के खिलाड़ी पहले लखनऊ में भी प्रैक्टिस कर चुके थे।

-गुजरात लायंस के कैप्टन सुरेश रैना और मुंबई के कैप्टन रोहित शर्मा हैं।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story