×

MC में 915 सफाई कर्मियों की भर्ती, 6.7 हजार ग्रेजुएट्स ने किया आवेदन

By
Published on: 19 Sept 2016 11:29 AM IST
MC में 915 सफाई कर्मियों की भर्ती, 6.7 हजार ग्रेजुएट्स ने किया आवेदन
X

वाराणसी: यूपी में सरकारी नौकरी के लिए कितनी मारामारी है इसका अंदाजा नगर निगम में निकली नौकरियों से लगाया जा सकता है। वाराणसी एमसी (म्‍यूनिसिपल कारपोरेशन) में सफाई कर्मचारियों के लिए 915 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे।

यह भी पढ़ें... AKTU छात्र को सिखाएगा रोजगार के साथ व्यवसाय के गुर, लगेंगे प्लेसमेंट कैंप भी

इसमें एक लाख से अधिक उम्मीदवारों आवेदन किया है। चौका देने वाली बात यह है कि इसमें 6,700 ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लोगों ने आवेदन किया है। जबकि निगम द्वारा कोई शैक्षिक योग्यता नहीं मांगी गई थी।

उच्च शिक्षा प्राप्त करने केे बाद भी इस तरह से सफाई कर्मी पद के लिए आवेदन करना यूपी में बेरोजगारी की दयनीय स्थिति को बयां करता है।

यह भी पढ़ें... कैबिनेट सचिवालय में निकली वैकेंसी, 24 अक्टूबर तक करें अप्लाई

इसमें से 712 आवेदक स्नातकोत्तर कर रहे हैं, 6016 स्नातक हैं, 29839 बारहवीं पास हैं, 51,301 ने हाईस्‍कूल पास किया है, 222 ने 9 क्‍लास पास किया है, 14365 आठवीं पास की है।



Next Story