×

अयोध्या-फैजाबाद के साथ ही मथुरा-वृंदावन बनेंगे नगर निगम

Rishi
Published on: 9 April 2017 7:25 PM IST
अयोध्या-फैजाबाद के साथ ही मथुरा-वृंदावन बनेंगे नगर निगम
X
मीट कारोबारियों ने हड़ताल खत्म की, सीएम योगी आदित्यानाथ से मिले, पांच दिनों से थे हड़ताल खत्म

लखनऊ : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या-फैजाबाद के साथ ही मथुरा-वृंदावन नगर निगम की स्थापना करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने नगर विकास विभाग का प्रस्तुतीकरण देखने के बाद अधिकारियों को अयोध्या-फैजाबाद और मथुरा-वृंदावन में नगर निगम की स्थापना की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिए।

ये भी देखें : UP: सात जिलों के DM सहित 12 IAS अधिकारी जाएंगे ट्रेनिंग पर, जानें कौन-कौन हैं इनमें

सीएम ने कहा सड़कों के बिजली के खंभों को जल्द ही शिफ्ट किया जाए। सूबे के 14 नगर निगमों में पार्किंग निर्माण की संभावनाओं को तलाशा जाए। राजधानी की तरह ही अन्य बड़े शहरों में कान्हा उपवन की तरह आश्रयगृह का निर्माण होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा शहरी गरीबों को आवास उपलब्ध कराए जाने के लिए प्रदेश का तक़रीबन 700 करोड़ शेयर पेंडिग पड़ा है, उसके लिए प्रस्ताव तैयार कर केंद्र को भेजा जाए।

सीएम ने शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए आवश्यकता पड़ने पर हैंडपंपों व नलकूपों को रिबोर कराने के निर्देश दिए। अधिक से अधिक सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था की जाए। शौचालय निर्माण अनुदान के लिए जिन्होंने भी आवेदन किया है, उन्हें शीघ्र ही अनुदान उपलब्ध कराया।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story